February 23, 2025

हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार का किसी भी नीति पर स्टैंड नहीं है,**** इसलिए बीपीएल पर भी सरकार का दोगला चेहरा आ रहा है सामने : नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

0

नेता विपक्ष मुकेश अगिनहोत्री

हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार का किसी भी नीति पर स्टैंड नहीं है,

**** इसलिए बीपीएल पर भी सरकार का दोगला चेहरा आ रहा है सामने : नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

ऊना , 27 जुलाई : 

हिमाचल प्रदेश जयराम सरकार का  किसी भी नीति पर स्टैंड नहीं है, इसलिए बीपीएल पर भी सरकार का दोगला चेहरा सामने आ रहा है ।यह बात प्रदेश के नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कही। शनिवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के पंडोगा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान नेता विपक्ष मुकेश अगिनहोत्री ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री व मंत्री को भी यह पता नहीं है कि उन्हें क्या निर्णय करना है और कैसे करना ? मूकेश ने कहा कि एक तरफ सरकार व मंत्री बोलते हैं कि एक लाख परिवारों के बीपीएल कार्ड काटे जाएंगे ,बीपीएल मुक्त पंचायतें बनाई जाएंगी ,दूसरी तरफ हो जब प्रदेश में सरकार के इन निर्देशों के बाद बवाल फसाद ,विवाद,तनाब पंचायतों में हो रहा है और सरकार को अपनी भद्द पीटती हुई दिख रही है , कांग्रेस पार्टी ने इस मामले को पूरे जोर शोर से उठाया है, जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया है, ऐसे में विरोध को देखते हुए सरकार एक बार फिर से पासा पलट कर रोलबैक कर रही है। मुकेश ने कहा कि इसको लेकर बकायदा ग्रामीण विकास विभाग की ओर से पत्र जारी किए गए हैं ,सूचियों के पुनरीक्षण व पुनर्निर्माण के लिए कहा गया है, यह पत्र आज दिन तक सरकार ने वापिस नहीं किया है। मुकेश ने कहा कि यही नहीं सरकार ने अपने पत्र में जो आय सीमा रखी है, मनरेगा की शर्त रखी है और जहां तक कहा है कि गलत जानकारियां देने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी यह सब गरीबों को प्रताड़ित करने का प्रयास है।

उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवार है को लेकर डेढ़ वर्ष में सरकार दो बार तानाशाही आदेश दे चुकी है और फिर परदे के पीछे रहकर बीपीएल परिवारों को काटने का काम किया जाता है और सामने आकर आ जाता है कि हमारी ऐसी मंशा नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीबों के साथ यदि धक्का व तानाशाही करने का प्रयास किया तो कांग्रेस पार्टी इसका पूरा विरोध करेगी और संघर्ष करना पड़ा तो संघर्ष से भी पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि गरीब से उनके हक छीनने नहीं जाने चाहिए ,लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों से उनके हक छीनने का काम कर रही है ।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार के अधिकारी ही पंचायतों में आदेश कर रहे हैं कि बीपीएल परिवारों से मुक्त पंचायतों को किया जाए जिसको लेकर पंचायत सचिव कार्रवाई कर रहे हैं और जनप्रतिनिधि चाहे किसी भी राजनीतिक दल का हो उसे भी इसी काम में लगाया जा रहा है ,ऐसे में लोगों का विरोध भी उठ रहा है ।उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर का विरोध होना चाहिए ।मुकेश ने कहा कि सरकार अब विरोध से डरने लगी है। नेता प्रतिपक्ष प्रदेश में सीमेंट के दाम ₹370 प्रति बोरी हो गए और सरकार कह रही है कि सिर्फ 10 से ₹15 रेट बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि एक बार मुख्यमंत्री व उद्योग मंत्री खुद बाजार जाकर सीमेंट खरीद कर देखे तो उन्हें रेट का पता लग जाएगा कि क्या रेट है सीमेंट का जनता दे  रही है। उन्होंने कहा कि सरकार झूठ बोल रही है ओर रेट बढ़ना  जनता के साथ अन्याय है,यह तुरंत प्रभाव से कम होने चाहिए ,मूकेश ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को हर मंच पर उठाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *