सोलन जिला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रामशहर में आयोजित जन मंच
जिला सोलन
भाजपा के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने कहा कि प्रदेश में अब तक आयोजित जन मंचों के माध्यम से 32 हजार से अधिक समस्याएं व शिकायतें प्रदेश सरकार के समक्ष आई हैं, जिनमें से अधिकतर का निपटारा किया जा चुका है। इस दौरान 336 स्वास्थ्य शिविर लगाए गए, विभिन्न प्रकार के 34875 प्रमाण-पत्र बनाए गए और 418 शौचालय मंजूर किए गए।
नरेंद्र बरागटा आज सोलन जिला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रामशहर में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता कर रहे थे।
जन मंच में 161 समस्याएं प्रस्तुत की गइंर्, जिनमें से 107 का मौके पर ही निपटारा किया गया। इस दौरान 186 हिमाचली प्रमाण-पत्र सहित अन्य कई प्रकार के प्रमाण-पत्र जारी किए गए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनमंच में प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय में निपटारा सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने कहा कि जन मंच की शिकायतों का अनुश्रवण सीधे मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव भी कर रहे हैं तथा अब जिले में यह जिम्मेदारी उपायुक्तों को सौंपी जा रही है।
विधायक लखविंद्र राणा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।