January 10, 2025

सोमवार को मनाली में वन्य प्राणी विंग के सभागार में आयोजित एनएसएस के अभिनंदन समारोह : मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

0

कुल्लू / 10 फरवरी / एन एस बी न्यूज़

वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने युवा पीढ़ी से सकारात्मक सोच, परिश्रम और पुरुषार्थ के साथ जीवन में आगे बढ़ने की अपील की है। सोमवार को मनाली में वन्य प्राणी विंग के सभागार में आयोजित एनएसएस के अभिनंदन समारोह में शिरकत करते हुए गोविंद सिंह ठाकुर ने यह अपील की। समारोह के दौरान वन मंत्री ने इस वर्ष की गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले मनाली विधानसभा क्षेत्र के दो एनएसएस वालंटियर्स जयराज और भारती को सम्मानित किया तथा उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दृढ़ एवं दूरदर्शी फैसलों से वैश्विक पटल पर भारत का नाम ऊंचा किया है। देश आज सशक्त हाथों में हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम पर फैलाए जा रहे भ्रामक प्रचार से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कुछ लोग केवल समाज और देश को तोड़ने की राजनीति में लगे हैं जिसका प्रत्येक नागरिक को मूंहतोड़ जबाव देने की आवश्यकता है।

मनाली विस क्षेत्र में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि दो वर्षों के दौरान कुल्लू-मनाली हाईवे का कार्य पूरा करके क्षेत्रवासियों और देश-विदेश के पर्यटकों को बहुत बड़ी सुविधा प्रदान की गई है। इससे न केवल उनका सफर आरामदायक होगा, बल्कि समय, ईंधन और धन की भी काफी बचत होगी। वन मंत्री ने कहा कि मनाली क्षेत्र के लिए प्रदेश की सबसे बड़ी सीवरेज योजना मंजूर की गई है, जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया है और इसका कार्य भी जल्द ही आरंभ कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से कुल्लू-मनाली की देश-विदेशों में अलग पहचान है। राज्य सरकार अनछुए गंतव्यों को विकसित करने के हर संभव प्रयास कर रही है। गुलाबा और ओल्ड मनाली में अत्याधुनिक नेचर पार्क विकसित किए जा रहे हैं। ओल्ड मनाली नेचर पार्क में आठ करोड़ की लागत से अत्याधुनिक लाईट एंड शो की व्यवस्था भी की जाएगी। पर्यटन स्थलों में मूलभूत सुविधाओं का सृजन किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक संख्या में सैलानी यहां आएं और कुछ दिनों तक रूके।

इस अवसर पर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने भी अपने विचार रखें तथा एनएसएस स्वयंसेवियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने लोगों का आहवान किया कि बेटे और बेटी को एक समान अवसर प्रदान करें। बेटियां किसी भी क्षेत्र में आज पीछे नहीं हैं।

इससे पहले वन मंत्री का स्वागत करते हुए हरिपुर कालेज के प्रधानाचार्य डाॅ. विपिन सिंह राठौर ने बताया कि कालेज की एनएसएस इकाई ने अल्प अवधि में ही सराहनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। वर्ष 2017 से कालेज के तीन विद्यार्थी गणतंत्र दिवस परेड में भाग ले चुके हैं।

समारोह के दौरान एनएसएस स्वयंसेवी सुमित कुमार, जयराज और भारती ने अपने अनुभव साझा किए। हरिपुर कालेज और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली के स्वयंसेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रोटरी क्लब की ओर से भी स्वयंसेवियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राज्य महिला आयोग सदस्य मंजरी नेगी, बीडीसी अध्यक्ष अनीता ठाकुर, डीएफओ ऐश्वर्य, तहसीलदार नारायण सिंह, एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी धर्म चंद ठाकुर, सुरेंद्र और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

लेफ्ट बैंक सड़क और निर्माणाधीन पुलों का लिया जायजा
वन मंत्री ने सोमवार सुबह कुल्लू-मनाली लेफ्ट बैंक सड़क, इस पर सभी निर्माणाधीन पुलों तथा अन्य विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सभी कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *