सुधारीकरण के चलते 23 फरवरी को विद्युत बंद
घुमारवीं (बिलासपुर) / 22 फरवरी / सुरेन्द्र जम्वाल
इंजीनियर नरेश रणौत सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नंबर 1 घुमारवीं ने कहा कि विद्युत उपमंडल नंबर 1 घुमारवीं के अंतर्गत नगर परिषद घुमारवीं में विद्युत सुधारीकरण योजना के अंतर्गत पुरानी तारों को बदलने का कार्य दिनांक 23 फरवरी 2020 को होना प्रस्तावित है जिसके चलते ब्लॉक चौक, यूको बैंक, सिविल अस्पताल व आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से 5:30 बजे तक बाधित रहेगी उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।