सामाजिक जागरूकता में मीडिया की भूमिका अहम: 1008 स्वामी सुग्रीवानंद जी महाराज
सामाजिक जागरूकता में मीडिया की भूमिका अहम: 1008 स्वामी सुग्रीवानंद जी महाराज
ऊना , 30 जून :
सामाजिक जागरूकता में मीडिया की भूमिका अहम है। मीडिया वर्तमान में ही नहीं, बल्कि युगों से अलग-अलग माध्यम से चलता आ रहा है। हर कालखंड में अलग-अलग माध्यम से संचार व प्रचारतंत्र ने अपनी भूमिका अदा की है। वर्तमान समय समाजिक रूप से लोगों को जागृत करने का है और इसमें मीडिया बेहतर रोल अदा कर रहा है। यह बात वेदांताचार्य श्रीश्री 1008 स्वामी सुग्रीवानंद महाराज ने कही। शनिवार को डेरा बाबा रूद्रानंद में प्रैस क्लब ऊना के सदस्यों के साथ मुलाकात के दौरान स्वामी सुग्रीवानंद महाराज ने कहा कि भागदौड़ की जिंदगी में संस्कृति, संस्कृत व धर्म की रक्षा के लिए मीडिया को अग्राणी होकर भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब हम जमीन से जुड़कर परिवार के साथ रहकर ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे, तब कही भी अनैतिक होने का सवाल नहीं उठता है, लेकिन जब हम धर्म, संस्कृति व नैतिकता से कट जाएंगे, तब समस्या भी खड़ी होगी, गिरावट भी आएगी और कर्तव्य निर्वहन में कमी भी होगी। यही घातक बनती है। उन्होंने कहा कि सभी समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए एक ही रास्ता है कि हम धर्म के मार्ग पर चले और धर्म के मार्ग पर चलने का अर्थ है कि हम सच्चाई पर चले। उन्होंने कहा कि भारत में सभी अपनी स्वतंत्रता के साथ कार्य करें और यह ठान लें कि कोई भी गलत नहीं करेगा, तो समाज अपने आप बेहतर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों में बच्चों को लाना चाहिए। इस अवसर पर प्रैस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, शशि भूषण पुरोहित, राजेश शर्मा, सरोज मोदगिल, राजीव भनोट व राजन पुरी ने अपने-अपने विचार रखें। वहीं इस मौके पर प्रिंसीपल ऊनयाल, रमेश भारद्वाज, कमल देव, शशि पुरी, राजन चब्बा, अमित शर्मा, विजय शर्मा, विशाल शांडिल्य, चंद्रमोहन, सुरेश, विकास, लक्की, राजीव शर्मा व रविंद्र मौजूद रहे।