मंडी / 19 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़
एकीकृत सहकारी विकास परियोजना मंडी द्वारा विकास खंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार को ग्राम पंचायत धन्यारा में किया गया जिसमें लगभग 300 लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक प्रियव्रत शर्मा ने सहकारिता की बारीकिओं बारे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सहकारी समितियों में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी अधिक से अधिक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सहकारी सभाओं से जुड़कर लोग अपने क्षेत्र की तकदीर बदलने में सराहनीय कार्य कर सकते हैं। सहकारी सभाओं से प्रेरित होकर युवा अपने रोजगार स्वयं स्थापित कर सकते हैं और अन्य लोगों के लिए भी रोजगार मुहैया करवाने में सक्षम बन सकते हैं।
महाप्रबंधक एकीकृत सहकारी विकास परियोजना रजनीश कुमार ने सहकारी सभाओं के समक्ष चुनौतियों, व्यापार विविधिकरण, सभा को सुदृढ़ करने, परियोजना द्वारा दिए जा रहे सभी प्रकार के ऋणों बारे विस्तार से जानकारी दी।
मुख्यतिथि द्वारा टांडू बहुउदेश्य सहकारी सभा के प्रधान व सचिव को सभा के उल्लेखनीय कार्यों के लिए समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जिला प्रबंधक हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक राम जी दास शर्मा ने कहा कि सहकारी सभाएं तभी सफल होंगीं यदि हम लोगों का विशवास जीतेंगें।
राष्ट्रीय सहकारी विकास समिति दिल्ली के पूर्व सहायक निदेशक टी. आर. कपूर, ने सहकार बंधुओं को सहकारी आंदलोन कैसे चला और आज सहकारीता किस मुकाम पर है के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा कि हमारी सहकारी सभाएं भी दूसरे राज्य कि सहकारी सभाओ कि तरह कार्य कर सकती है उन्होंने अमूल और लिज्जत पापड़ बनाने वाली सहकारी संस्थाओं के उदारहण भी दिए।
विकास अधिकारी एकीकृत सहकारी विकास परियोजना राकेश ठाकुर ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य सहकारी सभाओं को आत्मनिर्भर बनाना है ।
शिविर के दौरान सफल सहकारी सभाओं कि डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गई ताकि यहां कि सभाएं भी इनसे प्रेरणा लेकर नए कार्य कर सकें और अपनी सभा को एक अच्छे मुकाम पर पहुंचा सकें।
ग्राम पंचयात धन्यारा के स्थानीय प्रधान कृष्ण सिंह ने अपने धनयवाद सम्बोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों को सहकारिता के बारे नई-नई जानकारियां मिलती हैं। इस तरह के प्रशिक्षण शिविर समय-समय पर होते रहने चाहिए।
इस मौके पर बीडीसी सदस्य भुवनेश ठाकुर, निरीक्षक सहकारिता विभाग राज कुमार, वित्तीय प्रबंधक एकीकृत सहकारी विकास परियोजना नवीन शर्मा व अन्य लोग उपस्थित थे।