नूरपुर की खेल पंचायत में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित।
नूरपुर / 29 दिसंबर / पंकज शर्मा
उपमंडल विधिक साक्षरता प्राधिकरण नूरपुर द्वारा खेल पंचायत में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सीनियर सिविल जज एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नितिन मित्तल ने की।
उन्होंने कहा कि इन शिविरों का मूल उद्देश्य लोगों में कानूनी साक्षरता व जागरूकता पैदा करना, सुलह व समझौतों द्वारा फैसला करने के लिये प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि समाज के सभी वर्गों को सुलभ तथा समय पर न्याय दिलवाना कोर्ट का मूल उद्देश्य है।
मित्तल ने कहा की कोर्ट द्वारा आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद पात्र व्यक्ति प्रार्थना -पत्र देकर मुफ्त कानूनी सहायता का लाभ उठा सकता है। उन्होंने आपसी सहमति और मध्यस्थता से अधिकतर मामलों के निपटारे पर बल देते हुए कहा कि इससे न केवल न्यायालयों में मुकदमों की संख्या में कमी आएगी बल्कि लोगों को जल्दी न्याय मिलना भी सुनिश्चित हो सकेगा। उन्होंने कहा कि आपसी सहमति और मध्यस्थता से मामलों के निपटारे से जहां समय और धन की बचत होगी, वहीं आपसी संबंध भी प्रगाढ़ होंगे।
इस अवसर पर उन्होंने घरेलू हिंसा, मोटर वाहन, कन्या भ्रूण हत्या, लिंग जाँच परीक्षण , माता- पिता-स्त्री भरण पोषण अधिनियम, उपभोक्ता अधिनियम सहित अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों पर कानूनी जानकारियां दी । उन्होंने महिलाओं को सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाने व उनसे होने वाले लाभों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने लोगों से लड़कियों को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर भी बल दिया। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों को उनके कर्तव्यों और मुफ्त कानूनी सहायता बारे भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
शिविर में नूरपुर के अधिवक्ता एसके गुप्ता तथा एनके धीमान ने लोगों को गरीबी उन्मूलन, बेरोज़गारी भत्ता, बाल संरक्षण अधिकार व अन्य कानूनी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी ।
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत सचिव कविता, नूरपुर कोर्ट के नायव नाज़र कार्तिक शर्मा, प्रतिनिधि शमशेर, अनिल कुमार, रोहित कुमार सहित पुलिस विभाग व स्थानीय लोग उपस्थित थे।