Site icon NewSuperBharat

सब्जी मंडी फतेहपुर में सुबिधाओं का अभाव

फतेहपुर 31अगस्त / रीता ठाकुर

बिधानसभा फतेहपुर को तत्कालीन सरकार द्वारा सब्जी ,फल ब अनाज मंडी के रूप में करोड़ो रु की सौगात दी थी ।


लेकिन आज दिन तक मूलभूत सुबिधाये उपलब्ध न करबट हुए सब्जी ,फल ब अनाज मंडी में दुकाने करने बाले दुकानदार ब काम करने बाले कामगार परेशानी से जूझ रहे हैं ।इतना ही नही सब्जी मंडी के कार्यलय परिसर में बने शौचालय खराब रहने की बजह से दुकानदारों ब कामगारों को खुले में शौच जाते हुए शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है ।

सब्जी मंडी के कार्यलय परिसर में दुकाने करने बाले दुकानदारों ब कामगारों में करतार चन्द ,भाग सिंह , बलदेब सिंह ,अंकुश कुमार ,रबि कुमार आदि ने बताया एक तो सब्जी मंडी के मैदान में हल्की सी बारिश होने कारण दलदल भर जाती है साथ ही शैड की ब्यबस्था नही है ।जिस कारण गाड़ियों से सब्जी उतारने ब रखने में दिक्कत आती है तो दूसरा पानी ब शौचालय की सुबिधा ठीक न होने कारण भी उनके साथ -साथ ग्राहकों को भी परेशानी से जूझना पड़ता है ।

उन्होंने सरकार ब सबंधित बिभाग से गुहार लगाई है कि सब्जी मंडी में मूलभूत सुबिधाये उपलब्ध कारबाई जाएं ताकि फतेहपुर की सब्जी मंडी का क्षेत्रबासिओं को लाभ मिल सके ।फोटो कैप्शन -सब्जी मंडी फतेहपुर में चल रही सुबिधाओं की कमी को बताते हुए ।

Exit mobile version