वृक्षारोपण अभियान में रेड क्राॅस सोसाइटी निभाएगी महत्वपूर्ण भूमिका – पंकज राय
बिलासपुर / 03 जुलाई / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त एवं अध्यक्ष भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा बिलासपुर पंकज राय की अध्यक्षता में रेड क्राॅस की बैठक आयोजित की गयी।
उपायुक्त ने बताया कि माह जुलाई में चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी बिलासपुर शाखा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगी जिसमें रेड क्राॅस सोसाइटी के स्वयं सेवी पौधारोपण अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण अभियान के दौरान पूरे प्रदेश में रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा एक लाख पौधे रोपित किए जाएंगे।
उन्होंने सभी उप-मंडलाधिकारीयों को निर्देश दिया कि वे वन विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर उनके चर्चा करें कि सम्बन्धित क्षेत्र में किन-किन प्रजातियों का पौधारोपण किया जाए और पौधारोपण के उपरांत पौधे की देखभाल के लिए भी दायित्व सौंपा जाए ताकि पौधा का जीवित प्रतिशतता बढ़ सके।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में समितियों का गठन करें जिसमें सभी विभागों के साथ-साथ रेड क्रॉस के स्वयंसेवियों को भी विशेष रूप से लिया जाए। इस सम्बन्ध में शीघ्र बैठक आयोजित कर प्रभावी रणनीति बनाने के निर्देश दिए ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके।
उन्होंने आमजन से निवेदन किया पौधों के सरक्षण और सुरक्षा के लिए आगे आएं।
उन्होंने रेड क्राॅस सोसाइटी के स्वयं सेवियों से कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से पीड़ित रोगियों की मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग करें। उनके साथ निरंतर सम्पर्क में रहें। रोगियों की समस्याओं को जाने और प्रशासन तक पहंुचाने में सहयोग करें ताकि समयबद्ध रोगियों की समस्या का समाधान हो सके।
उन्होंने कहा कि शहर के सौंदर्यकरण के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए सूखा व गिला कूड़ा अलग-अलग करके कूड़ा वाहन को देने के लिए लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने समस्त एसडीएम और बीडीओ को निर्देश दिए कि सम्बन्धित क्षेत्रों में ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए कड़े कदम उठाए जाएं ताकि क्षेत्र की स्वच्छता बरकरार रहे।
उन्होंने आवारा/बेसहारा पशुओं की सुरक्षा को लेकर सभी वर्गों को आगे आने को कहा। उन्होंने कहा कि तीव्र गति से चलने वाले वाहनों के कारण बेसहारा पशुओं की होने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सी सी टीवी कैमरा और अन्य उचित प्रबन्ध करने के निर्दश दिए।
सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी अमित ने कोविड-19 के दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। उपायुक्त ने सराहना करते हुए। रेड क्राॅस स्वयं सेवियों को अपने प्रयास निरन्तर बनाये रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले स्वयं सेवियों पुरुस्कृत करने का भी प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर एडीसी तोरूल रवीश, समस्त उप-मंडलाधिकारी रामेश्वर दास, सुभाष गौतम, विकास शर्मा, राजीव ठाकुर, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, समस्त विकास खण्ड अधिकारी, परियोजना अधिकारी राजेन्द्र गौतम, जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल कल्याण अश्वनी शर्मा, जिला पंचायत अधिकारी शशिबाला, रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा बिलासपुर के प्रमुख स्वयंसेवी सुशील पुंडीर, विजय राज उपाध्याय, अनीश ठाकुर, सत्येन शर्मा और अजय उपाध्याय इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित रहे।