विधायक सुभाष ठाकुर ने हरनोड़ा के गांव कसोल में 68वीं वरिष्ठ राज्य स्तरीय पुरुष वर्ग कब्बड्डी ट्रायल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
बिलासपुर 3 अप्रैल-
21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक उतर प्रदेश के अयोध्या में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की कब्बड्डी चैम्पियनशिप में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए खिलाड़ियों के चयन हेतु शनिवार को ग्राम पंचायत हरनोडा के गांव कसोल (कोलडैम)में 68वीं वरिष्ठ राज्य स्तरीय पुरुष वर्ग कब्बड्डी ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने की। कब्बड्डी ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर कब्बड्डी एसोसिएशन व युवक मण्डल कसोल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
एक दिवसीय पुरुष वर्ग ट्रायल प्रतियोगिता में प्रदेश की 13 टीमों के कुल 156 खिलाड़ियों ने भाग लिया और कुल 12 मेचों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिला शिमला, सोलन, मण्डी, बिलासपुर, ऊना, कुल्लू, हमीरपुर, कांगड़ा, सिरमौर, चम्बा सहित साई होस्टल बिलासपुर व स्टेट होस्टल बिलासपुर की टीमों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा युवाओं व खिलाड़ियों के पक्ष में रही है। युवाओं ने हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर की धरती से कब्बड्डी का गहरा नाता रहा है और यहां के लोगों का प्रेम और लगाव हमेशा खेल के साथ रहा है, इसी कारण वरिष्ठ राज्य स्तरीय पुरुष वर्ग कब्बड्डी ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन यहां किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से आह्वान किया कि वे प्रतियोगिता में भाग ले रहे राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर खेल में अपना भविष्य बनाने का प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि करोना ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है और कोरोना महामारी से बचने के लिए हमेशा मास्क का प्रयोग करें तथा हाथों को साबुन से धोने सहित सैनिटाइजर का प्रयोग करें और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में उचित सामाजिक दूरी बनाकर रखें।उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों मे से राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होने वाले खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी।
इस कब्बड्डी ट्रायल प्रतियोगिता में अर्जुन पुरस्कार विजेता अजय ठाकुर, प्रियंका नेगी कब्बड्डी गोल्ड मैडलिस्ट सहित अन्य राष्ट्र स्तरीय हिमाचली खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपना दमखम दिखाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने आयोजन समिति को अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रूपए देने की घोषणा की तथा कसोल ( कोलडैम) खेल मैदान में भवन निर्माण की मांग पर उन्होंने आयोजन समिति से कहा कि प्राक्कलन तैयार करें भवन निर्माण के लिए जितनी भी धनराशि खर्च होगी उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
इसके पश्चात सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने एम्स बिलासपुर और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला के लिए लगभग 65 करोड़ रुपए लागत से निर्माणाधीन कोलडैम से पेयजल योजना का भी निरीक्षण किया ।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष हंस राज, महिला मोर्चा सचिव सरोज ठाकुर, बीडीसी सदस्य अशोक शर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष राकेश ठाकुर, हिमाचल प्रदेश कब्बड्डी एसोसिएशन के सचिव कृष्ण लाल, बिलासपुर कब्बड्डी एसोसिएशन के महासचिव विजय पाल चंदेल, आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे।