विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने ग्राम पंचायत ब्राहलड़ी में 11 पंचायतों के 552 लाभार्थियों को बांटे इंडक्शन हीटर, लैंप व साईकिलें
*भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है- नरेन्द्र ठाकुर
हमीरपुर / 21 फरवरी / एन एस बी न्यूज़
विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने आज हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ब्राहलड़ी में भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा आयोजित सामग्री वितरण समारोह में लगभग 11 पंचायतों नारा, ब्राहलड़ी, नाल्टी, जंगल रोपा, बाड़ी फरनोल, धनेड, सेर बलौणी, चंगर और ललीण पंचायतों के 552 पात्र लाभार्थियों को इंडक्शन हीटर, लैम्प एवं साईकिलें वितरित कीं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। मनरेगा व अन्य निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों को बोर्ड की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समय-समय पर विभिन्न सामग्री वितरित की जाती है ताकि उनका जीवन और सुलभ हो सके। पंजीकृत श्रमिकों को कन्यादान, छात्रवृति, साईकिल, औजार, चिकित्सा सुविधा, पेंशन आदि योजनाओं के तहत आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि आज पात्र लाभार्थियों को 127 इंडक्शन हीटर, 110 सोलर लैंप तथा 115 साइकिलें वितरित की गयी।
इस अवसर पर मण्डलाध्यक्ष रमेश शर्मा, जिला महांमत्री हरीश शर्मा, मण्डल महामंत्री राजेश शर्मा और सुरेश सोनी, भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष तिलक राज शर्मा, श्रम निरीक्षक राम लाल शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत ब्राहलड़ी अमनजीत और प्रधान ग्राम पंचायत नारा महेन्द्र सिंह और कार्यकर्ता परविन्द्र ठाकुर, विजय कुमार व पंकज शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।