25 और 26 फरवरी को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
धर्मशाला / 24 फरवरी / एन एस बी न्यूज़
सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल-एक, धर्मशाला, चरण सिंह खुशहाल ने जानकारी देते हुए बताया कि खनियारा रोड़, टीसीवी, राम नगर, शिव विहार, गमरू, खंजाची मोहल्ला, तिब्बतियन लाईब्रेरी, तिब्बतियन मैडीकल पुराना चड़ी रोड़, उपायुक्त आवास, एचआरटीसी, बस स्टैंड, आर्ट गैलरी व इसके आस-पास के क्षेत्रों की एचटी केबलों के पुनः संचालन और निरीक्षण कार्य को पूरा करने के दृष्टिगत 25 और 26 फरवरी, 2020 को अनियमित अंतराल के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने इस दौरान क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की है।