संतोखगढ़ / पंकज
संतोखगढ़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संतोखगढ़ (बाल) में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को धूमधाम से मनाया गयाI कार्यक्रम का आरंभ प्रधानाचार्य और समस्त स्टाफ द्वारा महात्मा गाँधी जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि भेंट करने के बाद किया गया I
इस उपलक्ष्य में विद्यालय में स्वच्छता-शपथ, स्लोगन राइटिंग, डेक्लामेशन, पेंटिंग, निबंध लेखन इत्यादी गतिविधिया करवाई गई I कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने गांधी जी जीवन पर अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए I इसके अतिरिक्त विधालय प्रांगण की साफ सफाई की गई I इसके उपरान्त फिट इंडिया मूवमैंट के अंतर्गत खेलकूद और दौड़ करवाई गई I इस दौड़ में छात्रों ने प्लास्टिक और पोलीथीन का कूड़ा कचरा एकत्रित किया गया I NCC, ECO CLUB और NSS के छात्रों द्वारा रैली का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य उपेंद्र राणा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला और जीवन में स्वच्छता की भूमिका से बच्चों को अवगत कराया I
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता विनय, सीमा देवी,अनिल शर्मा, रमेश महाजन,संतोष,परमजीत कौर, कविता,अमित चौहान, हरपिंदर कौर, अनुपमा, नीरज ठाकुर, डी पी ई शाम लाल व टीजीटी पवन कुमार, तजिंदर, मोक्षी, मनोरमा, पी ई टी शक्ति, वोकेशनल इंस्ट्रक्टर मनीता, प्रवीण नेगी, बीएड प्रशिक्षु मधु उपस्थित रहे ।