राजकीय बहुतकनीकी संस्थान कांगड़ा में रैंगिग** तीन छात्र निलबिंत
आरोपी तीनों विद्यार्थियों को होस्टल भी खाली करने के निर्देश,
*** छूट्टी होने के बावजूद बुधवार को बुलाई गई एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक
कांगड़ा, 2 अक्तूबर, रितेश ग्रोवर :
राजकीय बहुतकनीकी संस्थान कांगड़ा में एंटी रैगिंग कमेटी ने तीन विद्यार्थियों को रैगिंग का आरोपी मानते हुये संस्थान से जहां निलबिंत कर दिया है वहीं होस्टल छोड़ने के भी निर्देश जारी कर दिये है।
2 अक्तूबर को छूट्टी होने के बाद संस्थान में एंटी रैंगिग कमेटी की बैठक का आयोजन संस्थान के प्राचार्य व एंटी रैंगिग कमेटी के चेयरमैन अनिल सूद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें संस्थान के ही कंप्यूटर इंजीनियरिंग के प्रथम समेस्टर के विद्यार्थी सिंवाश कुमार राजपूत ने अपने साथ रैगिंग होने की लिखित शिकायत संस्थान के प्राचार्य को दी थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुये संस्थान के प्राचार्य ने बुधवार को एंटी रैंगिग की बैठक बुला ली जिसमें आरोपी तीनों विद्यार्थियों को जिसमें इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तीसरे समेस्टर के विद्यार्थी बॉबी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रथम समेस्टर के विद्यार्थी हितेश कुमार व कंप्यूटर इंजीनियरिंग के पहले समेस्टर के विद्यार्थी साहिल शर्मा निलबिंत कर दिया गया और मामला कांगड़ा पुलिस को सुपर्द कर दिया
जिस पर कांगड़ा पुलिस ने एंटी रैगिंग एक्ट के तहत तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान कांगड़ा में रैंगिग की घटना सामने आने से संस्थान में भी हडकंप मच गया वही संस्थान की त्वरित कार्रवाही पर पीडित छात्र के अभिभावक संतोष जताया है। मिली जानकारी के अनुसार रैंगिग की घटना दो दिन पूर्व की है जो कि लड़कों के होस्टल में घटित हुई। बताया जा रहा है कि रविवार रात्रि होस्टल में तीनों आरोपी छात्र पीडित छात्र के कमरे में आये और उसके कपड़े खुलवा दिये जिससे पीडित छात्र ने रैंगिंग होने की बात अपने अभिभावक से की जिस पर अभिभावक के कहने पर पीडित छात्र ने इसकी लिखित शिकायत संस्थान के प्राचार्य से की और बुधवार को इस पर संस्थान की एंटी रैंगिग कमेटी ने बड़ी कार्रवाही करते हुये तीनों विद्यार्थियों को निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि पीडित द्वारा लिखित शिकायत देने पर उस पर शिकायत वापिस लेने का भी बड़ा दबाव बनाया गया परन्तु अपने साथ हुई इस घटना पर चुप रहने की बजाए पीडित छात्र ने संस्थान की एंटी रैंगिग कमेटी से न्याय की गुहार लगाई। इस संबंध में पुलिस उपाधिक्षक कांगड़ा सुनील राणा ने बताया कि राजकीय बहुतकनीकी संस्थान कांगड़ा की एंटी रैंगिग कमेटी की ओर से लिखित शिकायत आने पर कांगड़ा पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एंटी रैंगिग एक्ट के तहत मामले दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। उन्होने बताया कि जांच पूरी होने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।