युवा उठाएं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ: महेन्द्र सिंह
सरकाघाट (मंडी) / 15 दिसम्बर / सचिन शर्मा
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य बागबानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के करयाल, दिघो तथा चोलथरा में जनसभाएं की तथा जनसमस्याएं सुनीं एंव उनका मौके पर निपटारा भी किया । उन्होंने 20 लाख रूपये लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का चोलथरा में शिलान्यास किया तथा लोगों को सम्बोधित करते हुए कहाकि धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी ।
मंत्री ने कहा कि धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र मे पेयजल समस्या भी दूर की जा रही है। 115 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली संधोल-अवाहदेवी-टिहरा-बरछबाड़ पेयजल योजना शीघ्र बन कर तैयार हो जाएगी व इसके साथ ही अनेकों पेयजल योजनाएं लोगों को समर्पित की जा चुकी हैं और कुछेक बड़ी योजनाएं शीघ्र बन कर तैयार हो जाएगी जिससे विधान सभा क्षेत्र के लोगों को 24 घटों सवच्छ पीने का पानी मिल पाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं जिनका लाभ बेरोजगार युवाओं को लेना चाहिए ताकि वह अपने पैरों पर खड़ा हो सकें तथा स्वरोजगार का रास्ता अपना सकें कयोंकि सरकारी क्षेत्र मंे रोजगार के सीमित अवसर हैं । उन्होंने बताया कि शीघ्र ही पाड़छू में 40 मीटर ऊंचे डैम का निर्माण किया जाएगा जिससे क्षेत्र की लगभग सात से अधिक पंचायतों के लोगों को सिंचाई सुविधा मिल पाएगी जिस पर लगभग 350 करोड़ आने की सम्भावना है ।
मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने लगभग साढ़े छः हजार करोड़ रुपये का महत्वाकांक्षी हिमाचल शिवा प्रोजेक्ट बागबानी और सिंचाई सुविधा प्रदान करवाने हेतु लाया है जिससे निचले हिमाचल के किसान और बागवान लाभान्वित होंगे तथा उनकी आर्थिकी मजबूत होगी।उन्होंनें करयाला गांव हेतु सात सौलर लाईट लगाने की घोषणा भी की । सिंचाई एंव जन स्वास्थय बागबानी व सैनिक मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने चोलथरा में हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत पांच पंचायतों की 107 महिलाओं को गैस कनेक्शन भी वितरित किए ।
इसके उपरान्त सिंचाई मंत्री ने सरकाघाट में तीन दिवसीय 42वीं राज्य स्तरीय महिला एंव पुरुष वर्ग की बास्केट बाल प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता की । महिला वर्ग मे सिरमौर जिला की टीम विजेता रही । उन्होंने ऊना जिला 27-58 के स्कोर से हराया । जबकि पुरूष वर्ग में फाइनल मैच हमीरपुर व कांगड़ा जिला के दरम्यान खेला गया ।इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 25 टीमों ने दोनों वर्गो में भाग लिया।
इस अवसर पर विधायक कर्नल इन्द्र सिंह, भाजयुमो के प्रदेश महासचिव रजत ठाकुर, बीडीसी चेयरमैन विनोद ठाकुर,बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की परदेश संयोजक वंदना गुलेरिया, पंचायत प्रधान चोलथरा पवन ठाकुर , पूर्व प्रधान अधिशाषी अभियन्ता आईपीएच राकेश पराशर ,केएल शर्मा, जे पी नायक , अधिशाषी अभियन्ता विद्युत विवेक धीमान, क्षेत्रीय प्रबन्धक एचआरटीसी नरेन्द्र शर्मा, बास्केट बाल एसोसिएशन के मुनीश शर्मा, अजय सूद, अशोक शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
.0.