Site icon NewSuperBharat

मंडी में रविवार को विंटर कार्निवाल में भाग लेने वालों की उमड़ी भीड़

मंडी / 22 दिसम्बर / पुंछी

शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में  रविवार को विंटर कार्निवाल में पहुंचने के लिये युवाओं की भीड़ उमड़ी। राष्ट्रीय विंटर कार्निवाल मनाली 2020 के लिए शरद सुंदरी और वॉयस ऑफ कार्निवाल की ऑडिशन लिए  मंडी के साथ बिलासपुर ,हमीरपुर ,शिमला ,कुल्लू और चम्बा से आये   युवाओं में बहुत उत्साह देखने को मिला।  ऑडिशन कमेटी के संयोजक डॉ सूरत ठाकुर ने बताया कि इससे पहले शिमला, धर्मशाला और मनाली में ऑडिशन हो चुके हैं।जो प्रतिभागी किसी कारण इन स्थानों पर ऑडिशन नहीं दे पाए थे उन्हें भी मौका प्रदान किया गया।

इन प्रतिभागियों में जो चयनित किये जाएंगे उन्हें  2 जनवरी से 6 जनवरी 2020 तक मनाली में होने वाले राष्ट्रीय विंटर कार्निवाल में भाग लेने का अवसर मिलेगा। मंडी में दो दर्जन से अधिक गायकों ने भाग लिया और एक दर्जन से ज्यादा युवतियों ने शरद सुंदरी के लिये ऑडिशन दिया। मंडी में वॉयस ऑफ कार्निवाल के लिये निर्णायक की भूमिका डॉ सूरत ठाकुर, सहायक लोक संपर्क अधिकारी मंडी कुलदीप गुलेरिया, उमेश भारद्वाज और दीपक मट्टू ने निभाई।

शरद सुंदरी के लिये डॉ सपना, डॉ मोनिका पठानिया और ललिता वांगिआं ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर वॉयस ऑफ हिमालय के डायरेक्टर महेश चंद्र,  कार्निवाल कमेटी के सदस्य मुकेश कुमार, अजय,  सुमित ठाकुर, दीपक गौतम और लोकगायिका चिंता ठाकुर भी उपस्थित रहे। मंच संचालन सिमरन भारद्वाज ने किया।

Exit mobile version