बर्फबारी में फंसे ट्रक चालकों सरकार से लगाई मदद की गुहार
चम्बा, 28 नवम्बर (राजेश्वर बहल ) : समुद्रतल से करीब 11500 फुट की ऊंचाई पर स्थित श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोजिला दर्रे में फंसे हुए चंबा जिले के खैरी और मंडी जिला के रिवालसर के इलाके के ट्रक चालकों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और परिवहन एवं वन मंत्री गोविंद ठाकुर से मदद की गुहार लगाई है। नवगठित केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर बर्फबारी के कारण कई स्थानों पर हिमस्खलन हुआ जिससे यातायात ठप है।
434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जोजिला दर्रा लद्दाख का प्रवेश द्वार कहलाता है और यहाँ पर भारी बर्फवारी के कारण हिमाचल के कई ट्रक लगभग 25 दिनों से फंसे हुए है।
सोनमर्ग, बालटाल, नीलग्रथ और उसके साथ सटे इलाकों में हिमपात के कारण सोनमर्ग से जोजिला की तरफ जा रहे कई वाहन बर्फ में फंस गए। माइनस सात डिग्री सेल्सियस तापमान के कारण वहां फंसे लोगों की जान पर बन आई है। इनमे हिमाचल के ट्रक चालक भी शामिल है जोकि अब मदद की आस लगाए बैठे है।
चंबा के खैरी इलाके के ट्रक चालक मनोहर लाल पुत्र अमर सिंह गाँव त्रिमणि डाकघर खैरी ने बताया कि पंजाब और हिमाचल के कई ट्रक भारी हिमपात के बाद यहाँ पर फंसे हुए है जिनमे उनका ट्रक HP-73A-0236 भी शामिल है। उन्होंने बताया कि यहाँ पर खाने पीने का भी उनके पास कोई प्रबंध नहीं बचा है। जिससे अब उनकी जान पर बन आई है। उन्होंने कहा कि उन्हें को भी मदद नहीं मिल पा रही है ।
वहीँ मंडी जिला के रिवालसर के ट्रक चालक पवन कुमार पुत्र बालक राम निवासी वीपीओ रिवालसर तहसील बल्ह ने बताया कि उनका ट्रक (HP-65-5221) भारी हिमपात के कारण यहाँ पर फंसा है । उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और परिवहन एवं वन मंत्री गोविंद ठाकुर से मदद की गुहार लगाई है कि उनकी मदद की जाये ।