Site icon NewSuperBharat

फंसे व्यक्तियों की मदद के लिए बनाए कंट्रोल रूम, हेल्पलाइन नंबर जारी

ऊना / 02 मई / राजन चब्बा :

कोरोना के चलते लागू कर्फ्यू में फंसे प्रवासी श्रमिकों, श्रद्धालुओं, पर्यटकों, विद्यार्थियों और अन्य व्यक्तियों की मदद हेतु जिला ऊना के समस्त एसडीएम कार्यालयों में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए गए है। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ऊना अरिंदम चौधरी ने बताया कि व्यक्ति सहायता के लिए प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक संबंधित एसडीएम कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम में दूरभाष से संपर्क कर सकते हैं।

इन नंबरों पर करे संपर्क एडीसी अरिंदम चौधरी ने बताया कि एसडीएम ऊना के  दूरभाष नंबर 01975-223621, एसडीएम अंब के दूरभाष नंबर 01976-261203, एसडीएम बंगाणा के दूरभाष नंबर 01975-263060, एसडीएम हरोली के दूरभाष नंबर 01975-284400 और एसडीएम गगरेट के दूरभाष नंबर 01976-241500 पर संपर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version