Site icon NewSuperBharat

पांगी में समस्याओं को लेकर पांगी कल्याण संघ चंबा की बैठक

चम्बा / 22 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़

पांगी कल्याण संघ चंबा ने रविवार को डे केयर सेंटर चंबा में प्रधान भगत बड़ोत्रा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान संघ द्वारा पांगी घाटी की विभिन्न परिस्थितियों के बारे में विचार विमर्श किया गया। पांगी कल्याण संघ चंबा के महासचिव बी आर भारद्वाज ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पांगी घाटी से सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सबडिवीजन को तीसा के लिए स्थानांतरित करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके संबंध में संघ प्रदेश सरकार के इस निणर्य का विरोध करता है।

उन्होंने सरकार से इस संबंध में अपने इस राय को वापिस लेने की मांग उठाई है। क्योंकि पांगी मुख्यालय किलाड़ से तीसा भुंजराडू की दूरीर वाया जम्मू 1400 किलोमीटर की है अगर पांगी के लोगों को पानी की समस्या को लेकर तीसा का रूख करने पड़ेगा जो कि असंभव है। उन्होंने इस जनविरोधी निर्णय को अति शीघ्र स्थगित करने का आग्रह किया है। ताकि जनजातिय क्षेत्र पांगी की लगभग 30 हजार आबादी को पानी की समस्या को लेकर परेशानियों का सामना ना करना पड़े। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को कई वर्षों से पांगी में सबडिवीजन के रूप में कार्यकर है।

साथ ही उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि जनजातीय क्षेत्र पांगी के लगभग 200 परिवार चंबा शहर में गुजर बसर कर रहे है। जिनकी व्यवस्था के लिए बालू में स्थित जनजातीय भवन के समीप एक विश्राम ग्रह की सुविधा करवाई जाए ताकि उन्हें रात को चंबा पहुंचने पर परेशनीयों से न जूझना पड़े।

उन्होंने बैठक में सर्दियों में पांगी घाटी के लिए होने वाली हवाई सेवाओं को लेकर भी चर्चा की उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर 2019 को जनजाति क्षेत्र पांगी का सबसे कम दूरी वाला मार्ग साच पास यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो जाता है फिर घाटी के  लोगों को जिला मुख्यालय कि लिए आने के लिए मात्र एक जम्मू मार्ग यह हवाई सेवांए रहती है। उन्होंने पांगी घाटी के लिए जल्द हवाई सेवाओं की भी मांग उठाई है।
पांगी मुख्यालय किलाड़ में सरकार द्वारा हाल की में भेजी गई एचआरटीसी मिनी बसों को वाया जम्मू चंबा  के रूट पर लगवाने की मांग उठाई है। ताकि लोगों को सही सुविधा मिल सके। इस दौरान बैठक में कश्मीर सिंह, बीआर भारद्वाज, किशन चंद, लेख राज, भीम सेन, महेश चंद, लक्ष्मी चंद, वह अन्य सदस्य मौजूद रहें।  

Exit mobile version