निरांकरी मिशन ने पीएम केयर फंड में 5 करोड़ व पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड व महाराष्ट्र राज्यों के मुख्य मंत्री राहत कोष के लिए अलग से 50-50 लाख रूपए जारी किए
नंगल / 22 अप्रैल / कर्ण चोपड़ा
संत निरांकरी मिशन द्वारा कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए पीएम केयर फंड के लिए पांच करोड़ रूपए जबकि पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड व महाराष्ट्र राज्यों के मुख्य मंत्री राहत कोष के लिए अलग से 50-50 लाख रूपए की राशी फंड में दान के रूप में दी है। इस बारे में और जानकारी देते मिशन की नंगल शाखा के प्रभारी महात्मा विजय चौधरी ने कहा कि इसके अलावा भी मिशन द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निरंकारी मिशन के सत्संग भवनों को आइसोलेशन वार्ड बना का प्रयोग करने की भी आफर दी है।