November 15, 2024

डीसी राघव शर्मा ने चिंतपुर्णी में निर्माणाधीन सीवरेज सिस्टम व समनोली बाईपास का किया निरीक्षण

0

ऊना / 19 जून / न्यू सुपर भारत

जिला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल छिन्नमस्तिका धाम माता चिंतपुर्णी मंदिर क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का आज उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने विशेष तौर निर्माणाधीन सीवरेज सिस्टम और समनोली बाईपास का दौरा किया और कार्यों की प्रगति की समीक्षा करके संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

डीसी राघव शर्मा ने कहा कि मंदिर माता चिंतपुर्णी प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में शुमार है। मंदिर से प्रदेश के अन्य जिलों सहित देश के अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं की गहरी आस्था है। मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं सहित क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि समनोली के निवासियों को मंदिर क्षेत्र से होकर जाना पड़ता है।

धार्मिक दृष्टि से विशेष दिनों में आवाजाही में वृद्धि होने से एक ओर समनोली निवासियों को अपने गंतव्यों तक आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है तो वहीं श्रद्धालुओं को भी असुविधा होती है। इस समस्या के समाधान के लिए समनोली बाईपास का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 6 करोड़ रुपये की लागत से 6 मीटर चैड़े व 3 किलोमीटर लंबे भरवाईं-समनोली बाइपास का निर्माण कार्य गत वर्ष शुरु हुआ था और अब तक लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

उन्हांेने बताया कि समनोली बाईपास का निर्माण पूर्ण हो जाने से समनोली निवासियों को टेªफिक जाम में फंसने से निजात मिलेगी और साथ ही मंदिर क्षेत्र में भी परिवहन व्यवस्था सुचारु बनेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण करें ताकि समनोली बाईपास जनता को समर्पित किया जा सके।डीसी ने चिंतपुर्णी में निर्माणाधीन सीवरेज सिस्टम का भी निरीेक्षण किया और अधिकारियों को कहा कि निर्माण में तेजी लाएं और सुनिश्चित किया जाए कि गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूर्ण हांे।

उन्हांेंने कहा कि चिंतपुर्णी में बनाया जा रहा सीवरेज सिस्टम क्षेत्र की महत्वपूर्ण परियोजना है जिसपर लगभग 16 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसका निर्माण कार्य तीन फेज में पूर्ण किया जा रहा है। उन्होंने ंिचतपुर्णी बाजार में पाईपलाइन के कार्य का निरीक्षण किया। इस पाईपलाइन से कनैक्शन दिए जा रहे हैं। उन्होंने इस कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा ताकि निकट भविष्य में आगंतुकों को आवाजाही में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत छपरोह की प्रधान शशि बाला, एसडीएम अंब मनेश कुमार यादव, जल शक्ति विभाग के एक्सईएन होशियार सिंह, डीआरओ जोगिन्द्र पटियाल, मंदिर अधिकारी अभिषेक भास्कर, एसडीओ टेम्पल राज कुमार जसवाल, सहायक नियंत्रक वित आशीष शर्मा, नायब तहसीलदार भरवाई राहुल जाल्टा सहित मंदिर पुजारी रविन्द्र शिंदा, जीत लाल, विनोद कालिया व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *