डीसी ऊना ने बंद गऊशालाओं को दो महीने में शुरू करने के दिए निर्देश
डीसी ने बंद गऊशालाओं को दो महीने में शुरू करने के दिए निर्देश
उपायुक्त संदीप कुमार ने गौ सदनों के संचालकों के साथ की बैठक
ऊना , 2 जुलाई : जिला में बंद बड़ी गऊशालाओं को दो महीने के भीतर शुरु किया जाए। यह बात उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने आज गौ सदनों के संचालकों के साथ आयोजित बैठक में की। उन्होंने कहा कि जिला में कुल 25 गौ सदन हैं, जिनमें से 10 काम कर रही हैं और बाकी पंद्रह किसी न किसी वजह से बंद है। उन्होंने निर्देश दिए किए बंद पड़ी गऊशालाओं में कमियों का दूर करके उन्हें दोबारा शुरू किया जाए। कमियों को दूर करने के लिए कुछ काम मनरेगा के तहत करवाए जा सकते हैं और कुछ काम जन सहयोग से करवाए जाएं। उपायुक्त ने गौ सदनों का सफलतापूर्वक संचालन करने वालों की प्रशंसा की और प्रशासन की ओर से उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
बैठक में उपायुक्त ऊना ने कहा कि गौ संचालक सोसाइटी को बिल प्रस्तुत करने पर गौ रक्षा राशि के माध्यम से चारे के लिए 50 प्रतिशत की आर्थिक मदद सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी। सोसाइटी में 5 सदस्य होंगे, जिनमें से दो सरकारी सदस्य होंगे। उन्होंने कहा कि जो गौ संचालक गऊशालाओं का विस्तार करना चाहते हैं वह अपना प्रस्ताव जल्द से जल्द दें। गऊशालाओं में सोलर लाइटें लगवाने के लिए सौर ऊर्जा विभाग से संपर्क किया जा सकता है, जिसमें 80 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। गऊशालाओं के लिए भूमि, शैड व पानी के लिए प्रदेश सरकार मदद देती है। उन्होंने जिला राजस्व अधिकारी को भूमि ट्रांसफर करने के मामलों में तेज़ी लाने को कहा।
नंदीशाला बनाने को मदद देगी सरकार
बैठक में संदीप कुमार ने कहा कि बड़ी गऊशालाओं में बैलों को रखने के लिए नंदीशाला बनाने को प्रदेश सरकार मदद देती है। जिन गऊशालाओं के पास पर्याप्त भूमि है, वह इस दिशा में काम करें। उन्होंने पशुपालन विभाग के सभी गऊशालाओं में पशु चिकित्सक की देखरेख सुनिश्चित करने को भी कहा। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि लावारिस पशुओं की वजह से रात को अकसर हादसे होते हैं, इसीलिए पशुओं को रेडियम कॉलर लगाए जाएं। बैठक के दौरान गौ सदन संचालकों ने अपनी समस्याएं भी रखी और सभी विभागों ने पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
पशु क्रूरता रोकथाम पर भी हुई बैठक
उपायुक्त संदीप कुमार ने पशुओं के प्रति क्रूरता रोकथाम सोसाइटी के साथ भी बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को पशु क्रूरता के मामलों को कम करने के लिए लोगों को जागरूक करने व उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
ये रहे उपस्थित
बैठक में गौ संरक्षण एवं संवर्धन बोर्ड कृष्ण पाल शर्मा, भाजपा नेता सूरम सिंह, जोगिंदर देव आर्या, कुटलैहड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोहर लाल, प्यारे लाल, पूर्व प्रधान गुरदयाल सिंह, अरुण लता सहित विभिन्न गौ सदनों के संचालक के साथ-साथ अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी, एएसपी विनोद कुमार धीमान, डीएफओ यशुदीप सिंह, जिला राजस्व अधिकारी विद्याधर नेगी, जिला पंचायत अधिकारी रमन शर्मा, परियोजना अधिकारी डीआरडीए राजेंद्र गौतम, आतमा प्रोजेक्ट के निदेशक बी.आर. तक्खी, पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. मनोज भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। समाचार के साथ संलग्न दो फोटो : ऊना में गो सदनों के संचालकों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार व उपस्थित गो सदनों के संचालक ।।