ठेहड़ के जवान की अस्पताल में हुई मौत।
फतेहपुर / 7 फरवरी / रीता ठाकुर
जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर की पंचायत ठेहड़ के जवान ने देर रात लम्बी बीमारी के बाद सेना अस्पताल पठानकोट में अंतिम सांस ली। पंचायत के बार्ड तीन के बार्ड सदस्य सुरिंदर ने बताया गाँव मुद्दा गदरोली का राज कुमार करीब 45 बर्षीय सेना के बिंग जैक राइफल में हबलदार के पद पर सेवायें दे रहा था। जिसे गत करीब एक बर्ष पूर्व किसी गम्भीर बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसका इलाज सेना के भिन्न-भिन्न अस्पतालों में चलाया जाता रहा लेकिन कोई राहत न मिली आखिरकार उसे पठानकोट स्थिते सेना के अस्पताल में दाखिल किया गया जहां उसने बीती देर रात आखिरी सांस ली।
बताया गत एक दिन पुर्व ही बीमारी की हालत में जवान को अपनों से मिलने के लिये सेना के जवान उसे अपने घर भी लाये थे । बताया जवान अपने पीछे पत्नी, एक बेटी व दो बेटे छोड़ गया है ।जवान की मौत की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया। बताया जा रहा है शुक्रवार ही जवान का पार्थिब शरीर उसके गाँव पहुंचा दिया जाएगा ।