टाहलीवाल में युवाओं को सफाई प्रति किया जागरूक
टाहलीवाल में युवाओं को सफाई प्रति किया जागरूक
टाहलीवाल , 04 जुलाई :
औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में नेहरू युवा केन्द्र ऊना द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप (2.0) के तहत वीरवार को नवज्योति यूथ वेलफेयर सोसाइटी संतोखगढ़ द्वारा सरस्वती वोकेशनल इंस्टिट्यूट के सयुक्त तत्वधान में सफाई प्रति जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया व सफाई अभियान चलाया गया। नवज्योति यूथ वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान नवीन कुमार ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्लास्टिक का इस्तेमाल इतना बढ़ चुका है कि वर्तमान में प्लास्टिक के रूप में निकलने वाला कचरा विश्व पर्यावरण विद्वानों के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों बनता जा रहा है। विकसित देश अक्सर भारत जैसे विकासशील या अन्य विभिन्न अविकसित देशों में इस तरह का कचरा भेज देते हैं। ऐसे कचरे को जमीन में भी दबा दिया जाता है। लेकिन जमीन में दबा यह कचरा पानी के स्त्रोतों को प्रदूषित कर हमारे जीवन के लिए बड़े खतरे के रूप में सामने आता है। प्लास्टिक की चीजों से आप जितना भी बचाव करें यह आपके ओर देश के हित में रहेगा। इस अवसर पर सरस्वती इंस्टिट्यूट के मैनेजिंग डिरेक्टर मुनीश कुमार, अमनदीप कौर, ज्योति, अनीता कुमारी, अनुराधा, गौरव, हर्ष, पायल, भावना, नितिका, मनीषा, सुषमा, निशा देवी, कंचन, निशा देवी, सोनिया, अंजलि, सुषमा, सुमन लता, अमनदीप, मोनिका, मधु वालिया, ममता, कामिनी, निशा व अंजना व अन्य लोग उपस्थित रहे।