**केरल में आयोजित बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता में हिमाचल के प्रतिभागी ने टॉप टेन में जगह बनाई।
ज्वालामुखी से गुरुदेव राणा की रिपोर्ट
हिमाचल के ज्वालामुखी से डॉ सुधीर डोगरा ने केरल के कोच्चि में WFF NABBA द्वारा आयोजित नेशनल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लिया ओर छटा स्थान हासिल किया।
डॉ सुधीर डोगरा हिमाचल से अकेले प्रतिभागी थे। डॉ सुधीर डोगरा का ज्वालामुखी में रुद्रा मशल डेन के नाम से जिम है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए थी परन्तु हिमाचल से मेरे सिबा ओर कोई भी नही गया था।
उन्होंने ने बताया कि कोच्चि में जब प्रतियोगिता शुरू हुई तो पूरे देश से युबा लड़के और लड़कियों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी,मैने भी अपना पूरा दम खम दिखाया। 48 साल की उम्र में टॉप टेन में मैने जगह बनाई। WFF NABBA द्बारा बहुत ही अच्छे इंतजाम किये गये थे। डॉ सुधीर डोगरा ने बताया कि इस बार छटा स्थान मिलने से बह पूरी तरह सन्तुष्ट है अगली बार मुख्य टाईटल के लिये आज से ही तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने हिमाचल के लड़कों ओर लड़कियों से अपील की है कि वह आज से तैयारी शुरू कर दे और इस तरह की नेशनल प्रतियोगिता में जरूर भाग ले और हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करे।