November 14, 2024

जिला में 2 अगस्त को लगेंगे कोविड रोधी टीके

0

बिलासपुर / 31 जुलाई / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि 2 अगस्त को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 12 से 1 बजे तक का रहेगा।


उन्होंने बताया कि 2 अगस्त को 18 वर्ष से उपर के लोगों नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झण्डूता, तलाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बुहाड, पनौल, कलोल, भेडी, आईटीआई बरठीं, उप स्वास्थ्य केन्द्र धरार में कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे।


इसके अतिरिक्त बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराडी, हरलोग, कुठेड़ा, हटवाड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लैहडीसरेल, सुस्नाल, उप स्वास्थ्य केन्द्र त्यूनखास, नस्वाल, तलवाडा, हबोट में भी वैक्सिन लगाई जाएगी।

उपायुक्त ने बताया कि नागरिक चिकित्साल्य मारकंड, घवाडल, एम्स कोठीपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छडोल, भाजून, स्वारघाट, बैहल, भाखडा, तरसुह, बागी, सुगल, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र जगातखाना, उप स्वास्थ्य केन्द्र दयोली, धारटटोह (अल्ट्राटैक), बीडीटीस बरमाणा, री में भी कोविड टीके लगेंगे।  


उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रौडा (बाल) में केवल 18 से 44 वर्ष के लोगों तथा 45 साल से उपर के लोगों का टीकाकरण राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर में कोविड रोधी टीके लगाएं जाएंगे।

जिला में अब तक 292103 लोगों को लगाए जा चुके कोविड रोधी टीके

उपायुक्त ने बताया कि जिला से अब तक 215279 लोगों के कोविड-19 सैंपल जांच के लिए आईजीएमसी लैब शिमला भेजे गए, उनमें से 202200 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 12902 रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।  


इसके अतिरिक्त 77 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है तथा 12769 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं।उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 292103 लोगों को कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके है जिसमें से 60 वर्ष से उपर के 51920 लोगों को पहली डोज तथा 33517 लोगों को दूसरी डोज दी गई। 45 से 59 वर्ष तक के 68379 पहली डोज व 45027 लोंगो को दूसरी डोज दी गई और 18 से 44 आयु वर्ग के 93150 लोगों को पहली डोज व 110 लोगों दूसरी डोज  को लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *