जिला ऊना में 6465 व्यक्तियों को लगी कोविड वैक्सीन की डोज़ ,कोविड वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या जिला ऊना में 2.50 लाख के पार पहुंची
ऊना / 25 जून / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा है कि आज जिला ऊना में 6,465 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी गई। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को जिला ऊना के 47 स्थानों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। जिनमें 18 प्लस तथा 45 प्लस के श्रेणियों में लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।
उन्होंने कहा कि जिला ऊना में कोविड वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या अब 2,57,233 पहुंच गई है। जिनमें से 2,15,403 को पहली डोज़ तथा 41,830 लाभार्थियों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि शनिवार व रविवार को भी 18 प्लस आयुवर्ग में टीकाकरण किया जाएगा।