November 16, 2024

चैलचौक को मिला उप अग्निशमन केंद्र **विधानसभा उपाध्यक्ष ने किया शुभारंभ ** 40 पंचायतों को मिलेगा लाभ

0


मंडी / 06 दिसम्बर / पुंछी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज ने शुक्रवार को चैलचौक में नव स्थापित उप अग्निशमन केंद्र का शुभारंभ किया। इस केंद्र के खुलने से नाचन के साथ साथ सराज और बल्ह विधानसभा क्षेत्र की करीब 40 पंचायतों को लाभ मिलेगा और अग्निसुरक्षा व जीवन रक्षा सुनिश्चित होगी।


इस मौके अपने संबोधन में विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नाचन विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए और क्षेत्र के लोगों की मांग व विधायक विनोद कुमार के प्रयासों के चलते इस क्षेत्र को अग्निशमन केंद्र सौगात दी है। सरकार ने इसके संचालन के लिए 23 विभिन्न पद भी सृजित किए हैं, ताकि आगजनी व अन्य हादसों की की स्थिति में समय पर रोकथाम व बचाव कार्यों के लिए पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध रहे। उन्होंने बताया कि सरकार ने जिला मंडी के चैलचौक के अतिरिक्त पधर क्षेत्र में भी उप-अग्निशमन केंद्र खोलने का निर्णय लिया है।


हंसराज ने चैलचौक उप-अग्निशमन केन्द्र के संचालन के लिए फर्नीचर व अन्य आवश्यक समान खरीदने के लिए 3 लाख रुपए देने की घोषणा भी की ।


इस अवसर पर नाचन के विधायक विनोद कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि चैलचौक में उप-अग्निशमन केन्द्र खुलने से नाचन विधानसभा क्षेत्र की 20 पंचायतों के अतिरिक्त सराज विधानसभा क्षेत्र की 10 से 12 पंचायतों तथा बल्ह विधानसभा क्षेत्र की 8 से 10 पंचायतों को लाभ मिलेगा।। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि आग लगने के हादसों को टालने व जंगलों को आग से बचाने में अपना सहयोग दें, ताकि बहुमूल्य जान-माल की सुरक्षा की जा सके।
आदेशक, गृहरक्षा छठी वाहिनी संजीव लखनपाल ने विधानसभा उपाध्यक्ष, विधायक व अन्य मेहमानों का स्वागत करते हुए विभाग की कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।  


इस अवसर पर नाचन भाजपा मंडलाध्यक्ष सोहन सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष नागेश्वर, मनोज ठाकुर व तेजेन्द्र ठाकुर, महामंत्री नरेंद्र भंडारी व मुकेश चंदेल, पूर्व अध्यक्ष एचपीएमसी निदेशक मंडल रविन्द्र राणा, पूर्व महामंत्री यशवन्त ठाकुर, बीडीओ गोहर निशांत, तहसीलदार अमित शर्मा, स्थानीय पंचायत प्रधान कुमार चंद, विभन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि, जिला व पंचायत समिति के सदस्यों के अतिरिक्त अन्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *