कुल्लू जिले में जन मंच निरमंड विकास खंड में आयोजित
कुल्लू जिला
कुल्लू जिले में जन मंच निरमंड विकास खंड में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जनजातीय विकास और कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने की। इस दौरान 145 शिकायतों की सुनवाई की गई जिनमें से अधिकांश का समाधान मौके पर ही किया गया।इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सामूहिक सोलर ड्रिप सिंचाई योजनाओं पर 100 प्रतिशत सब्सिडी देगी। निजी सोलर ड्रिप सिंचाई योजनाओं के लिए भी 90 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया जा रहा है। सरकार ने इस वित वर्ष में प्राकृतिक खेती के लिए 45 करोड़ रुपये का बजट रखा है और इस योजना के तहत किसानों को देसी गाय और आवश्यक सामग्री पर 25 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी।
डा. मारकंडा ने लाभार्थियों को 168 गैस कनैक्शन बांटे और बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत 13 कन्याओं को एफडी के दस्तावेज प्रदान किए। स्वास्थ्य शिविर में लगभग 120 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसके अलावा, राजस्व विभाग ने लोगों को विभिन्न प्रमाण पत्र मौके पर ही बनाकर दिए।
विधायक किशोरी लाल सागर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।