November 15, 2024

एनडीसी पोर्टल पर अब कार्यकारी अधिकारी व सचिव देंगे स्वीकृति

0

टोहाना / 21 जून / न्यू सुपर भारत

नगर परिषद व नगर पालिकाओं में एनडीसी पोर्टल पर मोबाइल नंबर, मलकियत तब्दील, सम्पति का बाररक्बा ठीक करवाने की की स्वीकृति अब कार्यकारी अधिकारी व सचिव देंगे। इस बारे जिला नगर आयुक्त ने सबंधित नगर परिषद ओर पालिका को पत्र जारी कर दिया है। सरकार द्वारा एनडीसी पोर्टल पर उक्त कार्यों की स्वीकृति कार्यकारी अधिकारी व सचिव से होने पर लोगों को परेशानियां नहीं होगी और समय पर नागरिकों के काम होंगे। सरकार के संज्ञान में लाकर इस कार्य की मंजूरी दिलवाने पर शहर के पार्षद सोमवार को हरियाणा के सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला से मिले और उनका धन्यवाद किया।
गौरतलब है कि इस मांग को लेकर टोहाना नगरपरिषद के चेयरमैन और पार्षद हरियाणा के सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला से मिले थे और उनसे आग्रह किया था कि एनडीसी पोर्टल पर इनकी स्वीकृति कार्यकारी अधिकारी और सचिव से हो, ताकि लोगों को परेशानी न हो। इस विषय बारे सुभाष बराला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अवगत कराया। मुख्यमंत्री व सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब एनडीसी पोर्टल पर मोबाइल नंबर, मलकियत तब्दील, संपत्ति का बारक्बा व विकास शुल्क संबंधित 200 वर्ग गज कार्य की स्वीकृति संबंधित नगरपरिषद व पालिका के कार्यकारी अधिकारी व सचिव को प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त एनडीसी पोर्टल पर 200 वर्ग गज से अधिक की स्वीकृति से संबंधित कार्य, भूमि विभाजन से संबंधित कार्य जिला नगर आयुक्त द्वारा होंगे। आज आभार जताने वालों में चेयरमैन नगर परिषद कुलदीप सिंह, नगर परिषद पार्षद वेद जांगड़ा, संजय रेवड़ी, तिलक राज भाटिया, रामदेव भारद्वाज, रिंकु गर्ग, जगमेल कटारिया, कर्मबीर माथुर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *