ऊना सुपर-50 के प्रशिक्षणार्थियों का कोचिंग के साथ-साथ प्रोत्साहन भी आवश्यकः एडीसी
ऊना / 24 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़
इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऊना सुपर-50 के तहत दी जा रही निशुल्क कोचिंग के दौरान आज कार्यवाहक उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने प्रशिक्षणार्थियों की पढ़ाया। उन्होंने बीआरसी भवन में प्रशिक्षणार्थियों से बात की और उनका उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सफलता के लिए निरंतर परिश्रम और उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है, इसीलिए ऊना में योग्य व कुशल फैकल्टी मेधावी छात्रों को जेईई की तैयारी करवा रही है। एडीसी ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए आईएएस अधिकारियों, विषय विशेषज्ञों तथा जिला से आईआईटी के प्रवेश पाने वाले सफल विद्यार्थियों से भी संवाद कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि किताबी विषयों का ज्ञान होने के साथ-साथ कोचिंग ले रहे विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना भी आवश्यक है। इसी कड़ी में आज आईआईटी भुवनेश्वर में पढ़ाई कर रहे जिला ऊना के अभिनव शर्मा ने ऊना सुपर-50 के प्रशिक्षार्णियों से अपने अनुभव साझा किए और उन्हें जेईई की प्रतियोगिता के टिप्स भी प्रदान किए। एडीसी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थी प्रतिभाशाली हैं और सुविधाओं के अभाव में अनेकों छात्र प्रतियोगिता के दौर में पिछड़ जाते हैं। इसीलिए ग्रामीण विकास विभाग की ओर से ऊना सुपर-50 कार्यक्रम की शुरूआत की गई है और अब इसे प्रदेश के दूसरे जिलों में भी शुरू करने पर विचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि ऊना सुपर-50 के माध्यम से मेधावी विद्यार्थियों को गुणात्मक कोचिंग प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वह प्रतिस्पर्धा के दौर में पिछड़ न जाएं।