Site icon NewSuperBharat

ऊना में पहली बार हुआ बंदोबस्त जनमंच, वीरेंद्र कंवर ने सुनीं 42 जन समस्याएं

बचत भवन ऊना में बंदोबस्त जनमंच की अध्यक्षता करते हुए कैबिनेट मंत्री वीरेन्द्र कंवर व उपस्थित अन्य अधिकारी।

ऊना में पहली बार हुआ बंदोबस्त जनमंच, वीरेंद्र कंवर ने सुनीं 42 जन समस्याएं

-समीक्षा के लिए तीन महीने बाद फिर बंदोबस्त जनमंच: वीरेंद्र कंवर

ऊना, 02 जुलाई :

मंगलवार को जिला ऊना के बचत भवन में पहली बार केवल बंदोबस्त के मामलों पर अलग से जनमंच का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशु एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की। बंदोबस्त जनमंच में ग्रामीण विकास मंत्री ने कुल 42 जन समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को सभी समस्याओं का तीन महीने के भीतर निपटारा करने के निर्देश दिए। मामलों की समीक्षा करने के लिए तीन महीने बाद फिर जिला में बंदोबस्त जनमंच का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को बंदोबस्त से जुड़ी जन समस्याएं निपटाने के लिए तीन महीने के भीतर मौका करने के उपरांत आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जनमंच में अकसर बंदोबस्त से जुड़े मामलों की शिकायतें आती थी, जिसकी वजह से अलग से सेटेलमेंट जनमंच करने का फैसला किया गया। जिसमें बंदोबस्त से जुड़े आला अधिकारी भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बंदोबस्त के लिए जरूरी कर्मचारी व अधिकारी तैनात किए जाएंगे और वह स्वयं इस विषय को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ उठाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारी जब भी फील्ड में जाएं तो स्थानीय लोगों को पहले सूचना दें ताकि वह अपनी बात रख सकें। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार लोगों की समस्याओं को उनके घर-द्वार पर निपटाने के लिए प्रतिबद्ध है, इसीलिए जनमंच कार्यक्रम की शुरूआत की गई है, ताकि आम लोगों को बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर ने लगाने पड़ें।

बंदोबस्त जनमंच में मंत्री ने डांटे अफसर

बंदोबस्त जनमंच में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने एक अधिकारी को डांट फटकार भी लगाई। एक शिकायत पर अधिकारी के जवाब से वीरेंद्र कंवर संतुष्ट नहीं हुए और उन्हें डाटते हुए कहा कि बैठक का एजेंडा जब पहले ही दे दिया गया था वह तैयारी करके क्यों नहीं आए और समय पर समस्याओं का निपटारा क्यों नहीं हो रहा। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी जिम्मेदारी के साथ काम करें और लोगों की समस्याओं को निपटाना अपनी प्राथमिकता बनाएं।

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर सेटेलमेंट आॅफिसर अश्विनी कुमार चौधरी, डीसी ऊना संदीप कुमार, एसडीएम ऊना डा. सुरेश जसवाल, जिला राजस्व अधिकारी विद्याधर नेगी, सेटेलमेंट तहसीलदार अजय पराशर, जिला पंचायत अधिकारी रमन कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 


Exit mobile version