Site icon NewSuperBharat

ऊना पुलिस ने 664 ग्राम चरस सहित एक व्यक्ति किया गिरफ्तार ।

ऊना, 29 नवम्बर (एन एस बी न्यूज़): ऊना पुलिस ने एक व्यक्ति को 664 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है । डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि शुक्रवार सुबह लिंक रोड कुरिआला पर पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी के दौरान दो पहिया वाहन नम्बर एच पी 72 सी 4262 पर जा रहे व्यक्ति से तलाशी के दौरान 664 ग्राम चरस पकड़ी है । व्यक्ति की पहचान गुलशन कुमार निवासी कुठेड़ा खैरला तहसील अम्ब के रूप में हुई है । पुलिस ने चरस सहित पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है ।

Exit mobile version