December 22, 2024

आशा कार्यकर्ताओं के 4 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

0

आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मार्च 2020

ऊना / 14 फरवरी / एन एस बी न्यूज़

जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता के 4 पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि यह नियुक्तियां चिकित्सा खंड अंब के तहत ग्राम पंचायत अंब टिल्ला के वार्ड न० 1 से 5, जबकि चिकित्सा खंड थानाकलां की ग्राम पंचायत रायपुर मैदान के वार्ड न० 3 तथा चिकित्सा खंड बसदेहड़ा की ग्राम पंचायतों  जखेड़ा के वार्ड न० 6 व 7 व झंबर के वार्ड न० 4 के लिए की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आवदेन करने की अंतिम तिथि 5 मार्च है और पात्र अभ्यार्थियों को संबंधित खंड चिकित्साधिकारी को स्पीड पोस्ट अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन भेजने होंगे। 

चयन हेतु यह हैं योग्यताएं

प्रार्थी उसी वार्ड की स्थाई निवासी होनी चाहिए जिस वार्ड के लिए आवेदन करना चाहती है। प्रार्थी की आयु 25 से 45 वर्ष के मध्य और शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होनी चाहिए। सीएमओ ने बताया कि विवाहिता/विधवा/तलाकशुदा तथा परित्यक्त महिला को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 5 मार्च के  बाद प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *