अवैध निर्माण के दृष्टिगत उनके विभाग से सम्बन्धित जो schedule बनाया जाता है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए : उपायुक्त विक्रम सिंह
अम्बाला / 25 मार्च / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त विक्रम सिंह ने अवैध निर्माण विषय को लेकर आज अपने कार्यालय में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिला नगर योजनाकार को निर्देश दिए कि अवैध निर्माण के दृष्टिगत उनके विभाग से सम्बन्धित जो शैडयूल बनाया जाता है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस कार्य के तहत पुलिस विभाग भी यह सुनिश्चित करेगा कि कार्रवाई के दौरान पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। उपायुक्त आज अपने कार्यालय में इस विषय को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों से बिंदुवार समीक्षा कर रहे थे। बैठक के दौरान वीडियो कॉन्फ्रैसिंग के माध्यम से सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीएम जुड़े।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने जिला नगर योजनकार से अवैध निर्माण के दृष्टिगत उनके विभाग द्वारा क्या-क्या कार्रवाई की गई है, इस बारे जानकारी हासिल की। जिला नगर योजनाकार सविता जिंदल ने उपायुक्त को अवगत करवाते हुए बताया कि उनके विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए 24 फरवरी के बाद 2 व्यक्तियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है तथा उसके उपरांत नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 3 व्यक्तियों को रैस्टोरेशन सम्बन्धी नोटिस भी जारी किए गये हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि जिला नगर योजनाकार टीम ने बराड़ा व नारायणगढ़ में जो अवैध निर्माण किया गया है, उसे ध्वस्त करने का काम किया गया है। इसके साथ-साथ रिकवरी के तौर पर 27500 रुपये की राशि भी वसूल की गई है। उन्होंने मार्च माह में की जाने वाली कार्रवाई बारे उपायुक्त को विस्तार से जानकारी दी। उपायुक्त ने जिला नगर योजनाकार को निर्देश दिये कि उनके विभाग द्वारा अवैध निर्माण के तहत जो भी कार्रवाई की जाती है उसकी विस्तृत रिपोर्ट फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी सहित उनके कार्यालय में बैठक से पहले भिजवाना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने इस मौके पर लोक निर्माण विभाग व एनएचएआई के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि यदि कहीं भी सडक़ पर अवैध अतिक्रमण होता है सम्बन्धित व्यक्ति को नोटिस देते हुए उस पर तुरंत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि कहीं पर भी अवैध अतिक्रमण सहन नहीं किया जायेगा। उन्होने कहा कि यदि इसके बावजूद भी अतिक्रमण रहता है तो इसकी जिम्मेवारी सम्बन्धित विभाग की होगी। इसलिए वे सुनिश्चित करें कि कहीं पर सडक का अवैध अतिक्रमण नहीं होना चाहिए।
उपायुक्त ने बैठक में यह भी कहा कि एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक कोई भी अवैध निर्माण नही होना चाहिए। इस कार्य की गतिविधि पर नगर निगम व सम्बन्धित विभाग के अधिकारी ध्यान रखें। उन्होंने इस बारे नगर परिषद के सचिव के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए एसडीएम अम्बाला छावनी को निर्देश दिये कि वे भी एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक दौरा करना सुनिश्चित करें और जानकारी लें कि इस क्षेत्र में कहीं पर अवैध अतिक्रमण नहीं है।
उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि अवैध निर्माण से सम्बन्धित जो भी एफआईआर दर्ज करने के लिए उनके पास आती है वे उस कार्य को भी तीव्रता से करें।
बैठक में जिला नगर योजनाकार सविता जिंदल, एएसपी पूजा डाबला, कार्यकारी अभियंता जसविन्द्र मलिक, तहसीलदार मनीष कुमार, नवनीत, सचिव राजेश शर्मा, राजेश कुमार, जितेन्द्र शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।