January 10, 2025

अध्यक्ष का सुझाव बायरल होने से भाजपा की धड़कन हुई तेज।

0

फतेहपुर / 7 फरवरी / रीता ठाकुर

दिल्ली के चुनाबों के मध्यनजर दिल्ली के अध्यक्ष (भाजपा) मनोज तिबारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सुझाव भेज बीजेपी की धड़कनों को तेज कर दिया है । सोशल मीडिया पर हुए बायरल सुझाब में दिल्ली से पार्टी अध्यक्ष ने 2 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम सुझाब लिख राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख नेताओं में प्रधानमंत्री ब विदेश मंत्री को दिल्ली के चुनाबों में शामिल न करने की गुहार लगाई है ।

उनका कहना है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी भाजपा से काफी आगे चल रही है। इस लिये अगर दिल्ली में भाजपा को मुंह की खानी पड़ती है तो इसका राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख नेताओं की छवि पर विपरीत असर पड़ेगा। अध्यक्ष के इस सुझाव के सोशल मीडिया पर बायरल होने से भाजपा की धड़कने दिन दुगनी, रात चौगनी की गति से धड़कना शुरू हो गई हैं। अब देखना यह है कि अध्यक्ष का डर सच में आम आदमी पार्टी को सत्तासीन करने में कितना कारगर साबित होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *