January 10, 2025

हरोली में खनन माफिया को खुला संरक्षण दे रही है भाजपा-विनोद बिट्टू

0

हरोली में खनन माफिया को खुला संरक्षण दे रही है भाजपा-विनोद बिट्टू

ऊना, 06 जुलाई :

हरोली कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू ने कहा कि हरोली में जिस प्रकार से अवैध खनन को भाजपा संरक्षण दे रही है उसके विरूद्ध जोरदार आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनावों के समय जो लोग नकाब पहनकर मशाल जुलूस निकालने की नौटंकी करते थे, अब बताएं कि खनन पर चुप क्यों है। शनिवार को जारी प्रेस बयान में विनोद कुमार बिट्टू ने कहा कि अब तो बच्चे-बच्चे की जुबान पर हरोली भाजपा के उन नेताओं के नाम है जो खनन के अवैध धंधे में दिन रात लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की संपदा को लूटा जा रहा है और जयराम सरकार में माफिया को खुला संरक्षण दिया जा रहा है यह शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि दिखावे के लिए सरकार  सख्त कार्रवाई की बात करती है, लेकिन वास्तव में खुली छूट माफिया को दी गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों और माफिया के विरोध कांग्रेस को सड़कों पर उतरना पड़ा तो कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में अब तो सरकारी राशन पर भी हेराफेरी होने लगी है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के विरुद्ध विभाग को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और इसका भी निरीक्षण होना चाहिए कि कौन-कौन से ऐसे सरकारी डिपो है जिन पर हेराफेरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर वृक्षों को काटा जा रहा है लेकिन कोई भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि अराजकता का माहौल हरोली में पैदा करने का प्रयास भाजपा कर रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी इसे मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्रों में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में शामिल किया गया है, लेकिन भाजपा इस क्षेत्र के साथ भेदभाव कर रही है, नेता प्रतिपक्ष द्वारा शुरू की गई योजनाओं को भी रोकने का काम किया जा रहा है और उनके द्वारा स्वीकृत योजनाएं भी अभी तक सरकार फाइलों से आगे नहीं बढ़ पाई है। हरोली का विकास कांग्रेस ने किया है और आगे भी करेगी। बिट्टू ने कहा कि वर्तमान में तो शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व पानी हर क्षेत्र में अव्यवस्था का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *