पूबोवाल गांव में लगाया जागरूकता शिविर
ऊना, 02 जुलाई :
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र ऊना द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान ग्रीष्मकालीन इंटर्न शिप(2.0)के अन्तर्गत युवा स्वयंसेवक शुभम कुमार द्वारा मंगलवार को ग्राम पंचायत पूबोवाल में स्वच्छता बारे जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं और गांववासियों को स्वच्छता बारे जागरूकता किया गया। उन्होंने गांव के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि घर-घर में शौचालय होना जरूरी है। उन्होंने गांव के लोगों से आहवान किया कि वह अपने घर के आसपास गंदगी को न फैलने दें। इस मौके पर गांव में जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें युवाओं ने गांव के लोगों स्वच्छता बारे जगरूक किया। उसके उपरांत पौधारोपण भी किया और स्वयंसेवक शुभम ने गांव के लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सचिन राय, आकाश भारद्वाज व मंजू बाला सहित गांव के युवा व ग्रामीण मौजूद रहे।