Site icon NewSuperBharat

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से मिलीं आशा वर्कर्स ***इनसेंटिव न दिए जाने का मामला उठाया

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से मिलीं आशा वर्कर्स

***इनसेंटिव न दिए जाने का मामला उठाया

ऊना, 11 अगस्त :

दुलैहड़ स्थित लेबर हॉस्टल में आयोजित जनमंच कार्यक्रम के दौरान जिला ऊना की आशा वर्कर्स यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार से मिला। उन्होंने कहा कि आशा वर्कर्स को मिलने वाला इनसेंटिव काट लिया गया है और उन्हें उनका हक मिलना चाहिए। आशा वर्कर्स यूनियन अंब ब्लॉक की प्रधान रीटा देवी ने कहा कि आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर काम करती हैं और उन्हें मानदेय भी कम मिलता है। सिर्फ 1200 रुपए से घर का गुजारा नहीं चलता। ऐसे में उन्हें कम से कम 18 हजार रुपए वेतन दिया जाए। साथ ही दुर्घटना बीमा करने की भी मांग की। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इनसेंटिव न दिए जाने का मामला उनके ध्यान में है। सरकार आशा कार्यकर्ताओं की मागों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी।


Exit mobile version