Site icon NewSuperBharat

सूचना प्रौद्योगिकी आधारित पाठयक्रमों से संवरेगा युवाओं का भविष्य

  शिमला / 25 फरवरी / न्यू सुपर भारत /

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के दूरदर्शी नेतृत्व में सूचना प्रौद्योगिकी के युग में प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालयों और राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में कई नए डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां में राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस का नया डिग्री कोर्स, जिला शिमला के प्रगतिनगर में अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में सिविल इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स, जिला मंडी के राजकीय पॉलिटेक्निक सुंदरनगर में कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग) का डिप्लोमा कोर्स शुरू करने को स्वीकृति प्रदान की है।

प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस तेजी से उभरते हुए क्षेत्र है और वर्तमान परिपेक्ष्य में सामाजिक प्रक्रियाओं को डाटा के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र तथा विभिन्न उद्योगों में  एआई और डाटा साइंस कौशल की अत्यधिक मांग है। इन क्षेत्रों में युवाआंे को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। इस क्षेत्र से युवाओं को उज्ज्वल भविष्य के अपार अवसर उपलब्ध होंगे और प्रशिक्षित युवा नवाचार के माध्यम से समाज में सार्थक योगदान प्रदान करेंगे। यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को डाटा का विश्लेषण करने और सूचना प्रौद्योगिकी आधारित निर्णय लेने संबंधी ज्ञान प्रदान करने में सहायक साबित होगे।

उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय इंजीनियरिंग एवं टैक्नोलॉजी प्रगतिनगर में शुरू किया जा रहा सिविल इंजीनियरिंग डिग्री पाठ्यक्रम युवाओं को उच्च वेतन तथा व्यावसायिक रूप से प्रगति करने के अवसर प्रदान करेगा। प्रशिक्षित युवा न्यू एज पाठयक्रमों के ज्ञान के माध्यम से अधोसंरचना के निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देगा। उन्होंने कहा कि इन पाठयक्रमों को शुरू करने के लिए आवश्यक स्टाफ उपलब्ध करवाया जा रहा है। इन पाठयक्रमों से राज्य के युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर मिलेंगे।

Exit mobile version