जिला सिरमौर
सिरमौर जिला के रेणुका निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विकास खण्ड संगड़ाह के बोगधार गांव में जन मंच की अध्यक्षता करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला के कुछ कस्बों में कार्य कर रहे झोलाछाप चिकित्सकों का औचक निरीक्षण किया जाए। जिन चिकित्सकों के पास मापदण्डों के अनुरूप चिकित्सा क्षेत्र में कार्य करने की डिग्री नहीं है, उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
उन्होने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में अधिकांश मामले बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़कों, शिक्षा से संबधी प्राप्त हुए हैं, जिनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित बनाया जाएगा।
जन मंच में कुल 199 मामले प्राप्त हुए, जिनमें से 80 मामलों का निपटारा मौके पर किया गया और मंत्री ने शेष शिकायतों का समाधान 15 दिनों के भीतर करने के निर्देश दिए।