नारायणगढ़ / 10 फरवरी / न्यू सुपर भारत
डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल नारायणगढ़ में सडक़ सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत छात्रों को जागरूक किया गया। इस अभियान के तहत विद्यार्थीयों को ऑनलाइन विभिन्न गतिविधियां करवाई गई। प्रधानाचार्या मीनाक्षी डोगरा ने बताया कि ‘सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा’ अभियान के द्वारा कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थीयों को व्याख्यान द्वारा सडक़ सुरक्षा के नियमों से अवगत करवाया।
विद्यार्थीयों ने एक माह तक चलने वाले अभियान में स्लोगन, पोस्टर, प्रश्नोतरी के द्वारा सडक़ सुरक्षा की सावधानियों को बताया। इसी प्रकार छोटे बच्चों ने कविता के माध्यम से अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी।
प्रधानाचार्या मीनाक्षी डोगरा ने बच्चों की गतिविधियों को सराहा और सडक़ सबंधी विभिन्न सावधानियों का पालन करने के लिए कहा।