ऊना के गांव बसदेहडा में संत बाबा लाभ सिंह जी की याद में गुरमत समागम आयोजित
संत बाबा लाभ सिंह जी की याद में गुरमत समागम आयोजित
ऊना, 12 अगस्त :
श्री गुरू अर्जन देव सेवा सोसायटी द्वारा सोमवार को संत बाबा लाभ सिंह कार सेवा किला आनंदगढ़ साहिब की याद को समर्पित समागम का आयोजन गुरुद्वारा गुरू गोबिंद सिंह और बाबा साहिब बेदी बसदेहडा में किया गया। जानकारी देते हुए भाई हरदीप सिंह ने बताया कि प्रदेश सहित पूरे देश में विभिन्न गुरुद्वारों, मन्दिरों, गोशालाओं, समाजिक, धार्मिक भवनों का निर्माण कराने वाले विख्यात कार सेवक संत बाबा लाभ सिंह जिनका कुछ दिन पहले निधन हुआ था।उनकी याद में गुरमत समागम का आयोजन गुरू नानक देव जी के वंशज बाबा सरबजोत सिंह जी की प्रेरणा व इलाका निवासी साध संगत के सहयोग से किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर तख्त श्री केसगढ़ साहिब से आए गुरू घर के कीर्तनी जत्थे भाई रछपाल सिंह सहित सुखमनी साहिब सेवा सभा द्वारा कीर्तन से निहाल किया गया। विभिन्न प्रवक्ताओं द्वारा संत बाबा लाभ सिंह जी द्वारा बिना भेदभाव समूची मानवता के लिए की गई सेवा की सराहना की गई व बाबा जी के चले जाने से समूचे सिख पंथ को एक बड़ा घाटा करार दिया। इस अवसर पर बाबा अजीत सिंह देहलां, बाबा प्रेम सिंह, बाबा वाहिगुरू सिंह, बलवीर सिंह, सुखजीत सिंह, जसवीर सिंह, अमरीक सिंह, दलवीर सिंह, जागीर सिंह, कर्म सिंह, अमरजीत सिंह, राजिन्द्र पाल सिंह, सुरिन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, जसविन्द्र सिंह, तलविन्द्र सिंह, गुरिन्द्र सिंह, हरप्रीत सिंह, प्रितपाल सिंह, अमृत सिंह, मनजिन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु मौजूद रहे।
————————–