Site icon NewSuperBharat

विश्व विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया गया डाक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम का जन्म दिवस


 हमीरपुर / 15 अक्तूबर / एन एस बी न्यूज़

डा0 राधा कृष्णन मैडीकल कॉलेज हमीरपुर में आज अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता  फिल्म निर्माता व उपन्यासकार राजेन्द्र राजन ने की। उन्होंने कहा कि  भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डा0 ए0पे0जे0 अब्दुल कलाम के बच्चों के प्रति समर्पण भाव के दृष्टिगत संयुक्त राष्ट्र द्वारा उनके जन्म दिवस को विश्व विद्यार्थी दिवस के रूप में घोषित किया गया है। उन्होंने डा0 कलाम के देश के प्रति दिए गए उल्लेखनीय योगदान की सराहना  करते हुए छात्रों से उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में छात्रों ने मिसाईल मैन डा0 कलाम के विज्ञान के प्रति दिए गए महत्वपूर्ण योगदान पर व्याख्यान प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान फिल्म निर्माता राजेन्द्र राजन द्वारा निर्देशित डाक्यूमेंटरी फिल्म आई एम श्रेष्ठा का भी प्रदर्शन किया गया।
    इस अवसर पर डा0 मदन लाल , तान्या नागपाल, उत्तम, सुनिधि, प्रियांशु , इशानी, पार्वती, मुस्कान, कृष्टि आदि छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 

????????????????????????????????????
Exit mobile version