January 9, 2025

लाहौल-स्पीति जिला के काजा में जन मंच

0

जिला लाहौल-स्पीति

वन, परिवहन, युवा सेवाऐं एवं खेल मंत्री गोविन्द ठाकुर ने लाहौल-स्पीति जिला के काजा में जन मंच की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में 13 पंचायतों से 142 जन समस्याएं प्राप्त हुईं, जिनमें से 109 का निपटारा मौके पर ही किया गया।

वन मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार लाहौल-स्पीति में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस बात को समझना आवश्यक है कि पयर्टन को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ हमें अपनी प्राचीन सभ्यता व संस्कृति को संजोकर रखना है।

गोविंद ठाकुर ने कहा कि समदो-काजा-ग्राफू सड़क को ठीक करने का मामला भारत सरकार के समक्ष उठाया जाएगा ताकि जिला के लोगों और यहां आने वाने सैलानियों को बेहतर यातायात की सुविधा मिल सके।

वन मंत्री ने इस अवसर पर गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत गैस क्नेक्शन और बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत एफडी वितरित की। स्वास्थ्य व आयुर्वेद विभागों ने इस दौरान 75 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *