लददा पंचायत प्रधान अंजना धीमान ने किया सायर मेला का शुभारम्भ
घुमारवीं / पवन चेंदेल
घुमारवीं उपमंडल के लददा में होने वाले सायर मेले का आगाज स्थानीय पंचायत प्रधान अंजना धीमान ने लखदाता मंदिर में पूजा अर्चना और ढोल नगाओं से किया। प्रधान ने बताया की मेले को और आकर्षित बनाने के लिए इस बार मेले में आये सभी ब्यापारियों को बहेतर सुबिधा दी गई है । 2 दिन 17 सितम्बर और 18 सितंवर को सुबह और शाम के भोजन की व्यवस्था स्थानीय पंचायत के सौजन्य से की जा रही है । ग्राम पंचायत प्रधान अंजना धीमान ने बताया कि इस बार मेले को और रोचक बनाने के लिए कुस्तीयो का आयोजन भी किया जा रहा है।