रक्षा पेंशनरों हेतु पेंशन अदालत 23 अगस्त को ऊना में

pension
रक्षा पेंशनरों हेतु पेंशन अदालत 23 अगस्त को ऊना में
ऊना /21 अगस्त:
रक्षा पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों के लिए 23 अगस्त, 2019 को डीपीडीओ कार्यालय, ऊना में पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी रक्षा पेंशन संवितरण अधिकारी ए.के. राणा ने दी। उन्होंने बताया कि यदि किसी पेंशन धारक को पेंशन से संबंधित कोई समस्या हो तो वे अपना प्रार्थना पत्र 22 अगस्त तक डीपीडीओ कार्यालय ऊना में जमा करवा सकते हैं। प्रार्थना पत्र में अपनी समस्या के विवरण के साथ अपना नाम, रैंक, रेजिमैंटल नंबर, पीपीओ नंबर, एचओ नंबर तथा बैंक का नाम जहां से पैंशन ले रहे हैं, का ब्यौरा अवश्य दें।
डीपीडीओ ए.के. राणा ने बताया कि पेंशनधारक अपनी पेंशन की किताब, डिस्चार्ज बुक सहित 23 अगस्त को सुबह 10 बजे तक अपनी समस्याओं के निदान हेतु डीपीडीओ कार्यालय ऊना में पहुंचना सुनिश्चित करें ताकि उनकी पेंशन से संबधित समस्याओं का निपटारा मौके पर किया जा सके।