Site icon NewSuperBharat

मुख्‍यमंत्री की जनसभा में स्‍थानीय विधायक अनिल शर्मा को मंडी के सांसद रामस्‍वरूप शर्मा और आइपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने खूब खरी खरी सुनाई

blob:https://www.newsuperbharat.com/f655ef34-618f-48fc-8158-3d0f0e575f63

सुंदरनगर (मंडी) / सचिन शर्मा

मंडी में सेरी मंच पर मुख्‍यमंत्री की जनसभा में स्‍थानीय विधायक अनिल शर्मा भी पहुंचे। इस दौरान अनिल शर्मा ने कहा आठ महीने से अधिकारी व कर्मचारी मेरे पास नहीं आते हैं। उन्‍होंने सीएम से आग्रह किया मुझे दो साल मौका दें। अधिकारियों को निर्देश दें मेरे साथ बैठक करें, मेरे पास कई योजनाएं हैं।

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/12/anil-sharma-3.mp4

इस पर मंडी कुल्‍लू के सांसद रामस्‍वरूप शर्मा समेत आइपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने अनिल शर्मा को खूब खरी खरी सुनाई। महेंद्र ठाकुर ने कहा 1962 से अब तक अनिल शर्मा को किसने रोका था। 60 व 27 वर्ष में जो नहीं किया दो साल में क्या करेंगे। 

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/12/jayram-1.mp4


ख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा बात निकली तो दूर तक गई, पुराने हिसाब-किताब चुकता हुए। लोकतंत्र है बुरा नहीं मानना चाहिए। मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई, लोकसभा चुनाव के दौरान सुखराम परिवार को ऐसा नहीं करना चाहिए था। मैं जैसा हूं, वैसा ठीक हूं। हिमाचल की रूह में उतर कर काम कर रहा हूं। सहजता सरलता व आदर मेरा स्वभाव यही हिमाचल की रूह है।

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/12/mahendr-singh-thakur-1.mp4

उधर, रामस्‍वरूप शर्मा ने कहा लोग विकास का इंतजार करते हैं आशा का नहीं। अनिल पर पलटवार करते हुए कहा पार्टी छोड़ने वालों को कोई नहीं पूछता। छोटी काशी अब किसी की गुलाम नहीं रहेगी। भाजपा के मंडल अध्यक्ष के पास तो हर अधिकारी आते हैं। अब रोने से कुछ नही होगा।

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/12/ram-sawrup-sharma-1.mp4
Exit mobile version