माफिया पर जब-जब कार्रवाई होती है, तो कांग्रेस को तकलीफ होती है : बबलू ***कहा–हालात कांग्रेस का हाथ माफिया के साथ वाले
ऊना, 21 अगस्त :
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बलराम बबलू ने कहा कि जब भी कोई दो नंबरी पकड़ा जाता है, तो कांग्रेस उसका साथ देती है। इसी कारण आज कांग्रेस की यह हालत हुई है। आज पूरा हिमाचल देख रहा है कि पिछले दो दिनों से हिमाचल कांग्रेस के नेता व पूरा विधायक दल एक माफिया के पीछे खड़े हो गए है। मानो कांग्रेस की सोच का दिवाला निकल गया है। बबलू बुधवार को ऊना के विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बबलू ने कहा कि माफिया पर जब-जब कार्रवाई होती है, तो कांग्रेस को तकलीफ होती है। उन्होंने कहा कि अब हालत यह है कि कांग्रेस का हाथ माफिया के साथ है। पेखूवेला में शराब माफिया के साथ पकड़ा गया आरोपी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से युवा कांग्रेस का उपाध्यक्ष था। युवा कांग्रेस नेता के समर्थन में विधायक सतपाल रायजादा के पीएसओ, ड्राईवर व स्टॉफ ने पुलिस प्रशासन के ऊपर हमला किया, उसकी भारतीय जनता युवा मोर्चा निंदा करती है। बबलू ने कहा कि ऊना जिला में अब तक पकड़े गए दो नंबरियों की कांग्रेस नेताओं के साथ फोटो भी है। कांग्रेस एसपी के तबादले का दबाब बना रही है, लेकिन कांग्रेस यह न भूले कि भाजपा अच्छा काम करने वालों का तबादला नहीं करती है। बबलू ने कहा कि अब कांग्रेस का समय जा चुका है यह सरकार को देखना है किसका तबादला करना है और किसका नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पूरा विधायक दल एक शराब माफिया के पीछे पूरी विधानसभा में पिछले दो दिनों से हंगामा कर रहा है, जबकि कांग्रेस चाहिए को प्रदेश में हुई बारिश के नुक्सान बारे मंथन करे। लेकिन कांग्रेस प्रदेश के हितों से जुड़े मुद्दो से हटकर शराब माफिया के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बयान कि भाजपा किसी प्रकार के माफिया को बर्दाशत नहीं करेगी, इसके लिए चाहे कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करें या फिर विधानसभा में हंगाामा। मुख्यमंत्री जयराम का यह फैसला सराहनीय है। बलराम बबलू ने ऊना के एसपी की पीठ थपथपाते हुए कहा कि जब से दिवाकर शर्मा ने जिला में कार्यभार संभाला है, तब से यह लोग परेशान है, क्योंकि एसपी ने शुरू से लेकर अब तक माफिया के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी पांच साल सत्ता में रही कांग्रेस बताए, क्या कोई ऐसा अधिकारी आया, जिसने दिन रात काम किया हो। एसपी ने माफिया पर नुकेल कसी है, जो कि प्रशंसा के पात्र है। इस अवसर पर बीडीसी सदस्य रवि जैलदार, महामंत्री अजय चौधरी, मंडल अध्यक्ष राहुल देव शर्मा, महामंत्री विकास शर्मा, शहरी अध्यक्ष खामोश जैतिक, उदयवीर सिंह, धीरज चौधरी व मोहित बेदी सहित अन्य उपस्थित रहे।