नारायणगढ़ / 4 मार्च / न्यू सुपर भारत
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खण्ड़ स्तर पर महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय मॉडल सीनीयर सैकण्डरी संस्कृति स्कूल नारायणगढ़ में किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीडीपीओं मीक्षा रंगा द्वारा की गई और स्कूल के प्रिंसीपल सतपाल सिंह ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर प्रिंसीपल सतपाल सिंह ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि खेलों से जहां आपसी भाईचारा बढता है और आगे बढने की भावना बढती है। उन्होंने कहा कि खेलों के अलावा आज प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं अपने गांव, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही है।
इस मौके पर सीडीपीओं मीक्षा रंगा ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित करवाई गई इस खेल प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों की जानकारी दी।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा उनके खातों में क्रमश: 2100 रूपये, 1100 रूपये तथा 750 रूपये की राशि का ईनाम दिया जाएगा। यह राशि विजेताओं के खातों में डाली जाएगी।
बॉक्स- खेल प्रतियोगिता में 300 मीटर रेस में प्रथम स्थान जानवी पुत्री राजकुमार गांव गदौली, द्वितीय स्थान अंजू पुत्री सोमनाथ बड़ागांव, तृतीय स्थान अमिता पुत्री शशी कपूर गांव अम्बली ने प्राप्त किया। इसी प्रकार 400 मीटर रेस में प्रथम अंजू पुत्री सोमनाथ बड़ागांव, द्वितीय स्थान जानवी पुत्री राजकुमार गदौली, तृतीय स्थान तनूजा पुत्री बलविन्द्र गांव चांदसौली ने प्राप्त किया। साईकिल रेस में प्रथम सिमरन पुत्री तलविन्द्र सिंह कुल्लड़पुर, द्वितीय सरिता पुत्री बलजीत सिंह वार्ड-14 नारायणगढ़, तृतीय स्थान नैंसी पुत्री संत कुमार खेडक़ी ने प्राप्त किया।
मटका रेस में प्रथम मलकीत पत्नी संदीप कुमार लखनौरा, द्वितीय गीता पत्नी मोहन लाल अम्बली, तृतीय स्थान जसविन्द्र पत्नी संतकुमार खेडक़ी जटां, चमच रेस में मलकित पत्नी संदीप कुमार लखनौरा प्रथम, ऊषा पत्नी कमलजीत लौटों द्वितीय तथा जसवीन्द्र पत्नी संत कुमार खेडक़ी जटां ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 100 मीटर रेस में गीता पत्नी मोहन लाल अम्बली, द्वितीय नीलम पत्नी रोहित वार्ड -2, तृतीय स्थान कुसुम लता पत्नी नरेश दनौरा रही।
इस खेल प्रतियोगिता में खण्ड़ की महिलाओं तथा किशोरियों द्वारा भाग लिया गया। खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक भूपेन्द्र नैन, नबीपुर मिडल स्कूल के पीटीआई शिव चरण, शाहपुर नुर्द सीनीयर सैकण्डरी स्कूल के पीटीआई विनोद कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राध्यापक रामनिवास, बंताराम, सुपरवाईजर सुचित्रा सैनी, सोनम, राजिन्द्र कौर मौजूद रही।